Hindi

Gajra Hairstyle: 20Rs में बनाएं 6 गजरा हेयरस्टाइल

Hindi

6 ट्रेंडी गजरा हेयरस्टाइल

भले ही हेयर एक्सेसरीज महंगी होती जा रही हों, लेकिन गजरा आज भी सबसे क्लासिक, एलीगेंट और बजट-फ्रेंडली ऑप्शन है। सिर्फ 20 रुपये का गजरा आपके पूरे लुक को ब्राइडल एथनिक टच दे सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्रेडेड पोनीटेल विद गजरा

स्टनिंग लुक आजकल बहुत ट्रेंड में है। इस तरह की ब्रेडेड पोनीटेल विद गजरा स्टाइल गजब लगेगी। फ्रेंचटेल स्टाइल वाली ऐसी चोटी पर लेयरिंग गजरा की कुछ लटें लपेट दें।

Image credits: instagram
Hindi

क्लासिक लो बन विद गजरा

अगर आप साड़ी या अनारकली पहन रही हैं, तो ये हेयरस्टाइल सबसे सेफ और रॉयल ऑप्शन है। बालों को साइड पार्टिंग में बांटें और गर्दन के पास लो बन बनाएं। पूरे बन के चारों ओर गजरा लपेटें।

Image credits: pinterest
Hindi

साइड ब्रेड गजरा हेयरस्टाइल

ये हेयरस्टाइल कॉलेज गर्ल्स से लेकर शादी तक सब पर जंचता है। बालों की बीच में या साइड ब्रेड बनाएं। फिर ब्रेड के ऊपरी हिस्से में गजरा पिन करें। ये बहुत ट्रेडिशनल लगेगी।

Image credits: instagram- aamnasharifofficial
Hindi

गजरा ब्रेड हेयरस्टाइल विद परांदा

सबसे पहले ब्रेड में बाल बांधकर उसके चारों तरफ टैसल्स परांदा लगाएं और एकदम एथनिक लुक पाएं। वहीं ब्रेड के ऊपरी हिस्से पर गजरा लगाएंगी तो आपका स्टाइल गजब लगेगा।

Image credits: instagram- aamnasharifofficial
Hindi

ओपन पोनीटेल गजरा हेयरस्टाइल

पोनीटेल को यूनिक लुक देना है तो आपको फेस्टिव पार्टी और पूजा में ऐसी हेयरस्टाइल चुननी चाहिए। पोनीटेल के ऊपर फूल का गजरा लगाएं। साथ ही बालों को कर्ल करें।

Image credits: pinterest
Hindi

ओपन हेयर गजरा स्टाइल

जिन्हें बाल बांधना पसंद नहीं, उनके लिए ये स्टाइल है। सिंपल बालों को कर्ल करें और हाफ में गजरा लगाएं। अगर लंबा गजरा यूज करेंगी तो लुक बहुत ही एक्सपेंसिव लगेगा।

Image credits: instagram- aamnasharifofficial

क्रिसमस में हाथ दिखेंगे खूबसूरत, लगाएं मेहंदी के मिनिमल डिजाइन

हेयरस्टाइल में नहीं दिखेंगे 1 भी छोटे उड़ते बाल, लगाएं ये 4 प्रोडक्ट

Christmas Eve 2025: रेड आउटफिट्स जो आपको बनाएंगे पार्टी की क्वीन

विटेंज+मॉर्डन का चार्म! ट्राय करें अदिति राव हैदरी सी 7 हेयरस्टाइल