Hindi

Christmas Eve 2025: रेड आउटफिट्स जो आपको बनाएंगे पार्टी की क्वीन

Hindi

क्रिसमस पर ट्राई करें लाल ड्रेस

अगर आप क्रिसमस ईव की पार्टी में फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो बॉडी फिटेड लॉन्ग ड्रेस कैरी कर सकती है। जिसमें बस्ट एरिया के पास रफल डिजाइन दी गई है और नीचे ए लाइन पैटर्न है।

Image credits: Getty
Hindi

रेड हाई नेक स्वेटर करें वियर

क्रिसमस पार्टी में ठंड से बचने के लिए और स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप हैंड निटेड हाई नेक रेड स्वेटर भी पहन सकती हैं। इसके साथ व्हाइट कलर की नेट की फ्रिल वाली स्कर्ट कैरी करें।

Image credits: Getty
Hindi

सैटिन ड्रेस में लगेंगी स्टाइलिश

स्किनी गर्ल्स पर सैटिन ड्रेस बहुत ही स्टाइलिश लगती है। आप रेड कलर की बैकलेस हॉल्टर नेक सैटिन ड्रेस क्रिसमस पार्टी में पहनकर सबसे अलग और स्टाइलिश लगे।

Image credits: Getty
Hindi

सांता इंस्पायर्ड क्रिसमस ड्रेस

क्रिसमस पार्टी में आप रेड एंड व्हाइट ड्रेस पहनना चाहती हैं, तो वेलवेट फैब्रिक में व्हाइट फेदर की डिटेलिंग की हुई मिनी ड्रेस चुनें। उसके साथ सांता कैप और रेड सैंडल पहनें।

Image credits: Getty
Hindi

ऑफ शोल्डर बैलून डिजाइन ड्रेस

अगर आप अपने शोल्डर को फ्लॉन्ट चाहती हैं तो इस तरीके से ऑफ शोल्डर बैलून डिजाइन की ड्रेस ट्राई कर सकती है। जिसमें ए लाइन पैटर्न देकर एक हाई स्लिट दिया हुआ है।

Image credits: Getty
Hindi

डेनिम+स्वेटशर्ट लुक करें ट्राई

क्रिसमस पार्टी में एलिगेंट लुक के लिए जींस के साथ ब्लैक बूट्स पहने और इसके साथ रेड एंड व्हाइट कलर की स्वेटशर्ट पहनकर कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक अपनाएं। 

Image credits: Getty

विटेंज+मॉर्डन का चार्म! ट्राय करें अदिति राव हैदरी सी 7 हेयरस्टाइल

पार्टी से लेकर रिसेप्शन तक, ये वेलवेट ब्लाउज डिजाइन देंगे आपको रॉयल टच

Unique Hairstyle: मोरपंख से सजाएं बाल, देखें 7 यूनिक हेयरडो

Mehndi Design: रंगीन हाथों संग सेलिब्रेशन, नए साल के लिए मेहंदी पैटर्न