Hindi

पार्टी से लेकर रिसेप्शन तक, ये वेलवेट ब्लाउज डिजाइन देंगे आपको रॉयल टच

Hindi

रॉयल वेलवेट फुल स्लीव ब्लाउज

सिंपल लेकिन क्लासी लुक के लिए, सॉलिड कलर का वेलवेट फुल-स्लीव ब्लाउज सबसे अच्छा ऑप्शन है। मैरून, नेवी ब्लू, ग्रीन और ब्लैक जैसे गहरे रंग वेलवेट साड़ी के साथ बहुत रॉयल लगते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

एम्ब्रॉयडरी वाला फुल स्लीव वेलवेट ब्लाउज

अगर आप थोड़ा भारी और ज्यादा फेस्टिव लुक चाहती हैं, तो एम्ब्रॉयडरी वाला फुल-स्लीव वेलवेट ब्लाउज चुनें। स्लीव्स और कंधों पर जरी या धागे का काम ब्लाउज को बहुत शानदार लुक देता है।

Image credits: anvicoutur
Hindi

पफ स्टाइल फुल स्लीव ब्लाउज

पफ स्लीव्स वाला वेलवेट ब्लाउज आपको विंटेज और मॉडर्न का खूबसूरत कॉम्बिनेशन देता है। यह डिजाइन खासकर पार्टियों और सर्दियों के फंक्शन के लिए बहुत ट्रेंडी है।

Image credits: instagram
Hindi

नेट और वेलवेट मिक्स ब्लाउज

नेट और वेलवेट का कॉम्बिनेशन ब्लाउज को हल्का और ग्लैमरस बनाता है। नेट की स्लीव्स पर हल्की एम्ब्रॉयडरी वेलवेट साड़ी के साथ एक बैलेंस्ड और स्टाइलिश लुक देती है।

Image credits: pinterest
Hindi

हाई नेक फुल स्लीव ब्लाउज

हाई-नेक वेलवेट फुल-स्लीव ब्लाउज सर्दियों के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। यह डिजाइन न सिर्फ आपको गर्म रखता है बल्कि रॉयल और ब्राइडल टच भी देता है।

Image credits: pinterest
Hindi

स्क्वायर नेक फुल स्लीव वेलवेट ब्लाउज

स्क्वायर नेक डिजाइन अपने मॉडर्न और एलिगेंट लुक के लिए जाना जाता है। स्लीव्स पर हल्का बॉर्डर या सेक्विन का काम इसे पार्टी वियर के लिए परफेक्ट बनाता है।

Image credits: social media
Hindi

जैकेट स्टाइल वेलवेट ब्लाउज

जैकेट-स्टाइल वेलवेट ब्लाउज उन महिलाओं के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है जो इंडो-वेस्टर्न लुक पसंद करती हैं। सामने के बटन या भारी काम इसे यूनिक और ट्रेंडी बनाते हैं।

Image credits: weddingwire.in

Unique Hairstyle: मोरपंख से सजाएं बाल, देखें 7 यूनिक हेयरडो

Mehndi Design: रंगीन हाथों संग सेलिब्रेशन, नए साल के लिए मेहंदी पैटर्न

ब्लैक शरारा-गरारा सूट, 6 डिजाइन पहनकर लगेंगी So क्यूट

साल 2025 में सूट के साथ जोड़ें गए ये स्टाइलिश 7 बॉटम वियर