Unique Hairstyle: मोरपंख से सजाएं बाल, देखें 7 यूनिक हेयरडो
Other Lifestyle Dec 19 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
वेडिंग सीजन के लिए पिकॉक हेयरस्टाइल
घर में फंक्शन लेकिन जूड़े से हटकर अलग लुक चाहिए तो गजरा-गुलाब नहीं बालों को पोर मंख जैसा लुक देते हुए फेदर लगाएं। साथ में छोटे-छोटे मोती कमाल लग रहे हैं। आप भी इसे ट्राई करें।
Image credits: instagram
Hindi
मोरपंख हेयर स्टाइल विद फ्लावर
बालों को मल्टी पेटल और लूप्स में घुमाकर कर्व्ड जैसा लुक दिया गया है। इसे खुद से बनाना आसान नहीं है। आप ऐसी एडवांस हेयरस्टाइल आर्टिफिशियल गजरे संग आर्टिस्ट से बनवा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ब्रेडेड लुक विद मोरपंख
शाही+शालीनता दिखाते हुए फ्रंच ब्रेड हेयरस्टाइल परफेक्ट रहेगी। बालों को फ्रंट से पफ बनाते हुए बैक में फिश ब्रेड है। जिसे फूल की पंखुड़ियों और मोर पंख से डेकोरट किया गया है।
Image credits: instagram
Hindi
मरमेड मोरपंख ब्रेंड
हाई पफ विद, मरमेड हेयरस्टाइल साड़ी-लहंगा के साथ खूबसूरत लगती है। ये एक तरह की मोरपंख हेयरस्टाइल है, जिसे परतों की तरह सजाते हुए ग्लिटर का यूज किया गया है।
Image credits: instagram
Hindi
ब्राइडल ब्रेड
गजरा+मोरपंख कॉम्बिनेशन कमाल का लुक देता है। आप भी ट्रेडिशनल आउटफिट संग कुछ यूनिक चाहती हैं तो इसे चुनें। ऐसे हेयरडो बहुत प्यारे लगते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ओपन हेयर स्टाइल
आप पार्लर पर पैसा नहीं खर्च करना चाहती हैं तो प्लेन पफ बनाते हुए बालों को खुला छोड़ा दें। साथ में, मोती और पोर पंख से सजाकर लुक कंप्लीट करें।
Image credits: instagram
Hindi
कर्ल हेयर विद मोरपंख
लॉन्ग हेयर पर ऐसी तरह की हेयरडो प्यारा लगेगा। यहां बालों को हैवी कर्ल करते हुए वेवी लुक दिया है। साथ में टियारा स्टाइल मोर पंख क्लासी और सेसी लग रहे हैं।