ब्लैक कलर एथनिक वियर में हमेशा से एलिगेंस और कॉन्फिडेंस का सिंबल रहा है। जब यही ब्लैक शरारा–गरारा सूट के साथ आता है, तो लुक ग्रेसफुल लगेगा। देखें ट्रेंडी सूट डिजाइंस।
Image credits: social media
Hindi
मिरर वर्क ब्लैक शरारा सूट
ब्लैक फैब्रिक पर किया गया मिरर वर्क लुक में इंस्टेंट शाइन जोड़ता है। शॉर्ट कुर्ता और फ्लेयर्ड शरारा के साथ यह डिजाइन यंग और फ्रेश लगता है। इसे वेडिंग फंक्शन में पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
केप स्टाइल अनारकली कुर्ता सेट
अगर आप ट्रेडिशनल में मॉडर्न ट्विस्ट चाहती हैं, तो केप स्टाइल अनारकली कुर्ता सेट के साथ ब्लैक शरारा बेस्ट ऑप्शन है। यह डिजाइन बेहद स्टाइलिश और यूनिक लगता है।
Image credits: pinterest
Hindi
प्लेन कुर्ता विद हैवी शरारा-दुपट्टा
सिंपल सोबर लुक चाहिए तो आपको ऐसा प्लेन कुर्ता विद हैवी शरारा-दुपट्टा लेना चाहिए। इसपर सीक्विन या जरी बॉर्डर वाला हैवी दुपट्टा लुक को So क्यूट बना देता है।
Image credits: Gemini AI
Hindi
लहरिया बॉर्डर ब्लैक अनारकली सूट
यह लहरिया बॉर्डर ब्लैक अनारकली सूट स्टाइल कम एफर्ट में ज्यादा इम्पैक्ट देता है। इसे आप छोटे फंक्शन और आउटिंग के लिए स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ मिनिमल हेयरस्टाइल चुनें।
Image credits: social media
Hindi
अनारकली स्टाइल ब्लैक गरारा सूट
अनारकली टच वाला कुर्ता और गरारा का कॉम्बिनेशन बहुत ही ग्रेसफुल लगता है। इसमें फ्लो और वॉल्यूम दोनों होते हैं, जो लुक को रॉयल बनाते हैं। वेडिंग नाइट व खास मौके के लिए बेस्ट हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्ड एम्ब्रॉयडरी ब्लैक गरारा सूट
ब्लैक और गोल्ड का कॉम्बिनेशन हमेशा रॉयल फील देता है। हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला कुर्ता और नी-लेंथ गरारा इस डिजाइन को एलिगेंट बनाता है। वेडिंग फंक्शन और रिसेप्शन के लिए परफेक्ट है।