हेयरस्टाइल में नहीं दिखेंगे 1 भी छोटे उड़ते बाल, लगाएं ये 4 प्रोडक्ट
Other Lifestyle Dec 20 2025
Author: Bhawana Tripathi Image Credits:INSTAGRAM
Hindi
बेबी हेयर से हैं परेशान?
हेयरस्टाइल बना ली लेकिन छोटे छोटे उड़ते हुए बाल सारे लुक को खराब कर देते हैं। इनसे बचने के लिए आप कुछ प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
बेबी हेयर से मिलेगा छुटकारा
जिन लोगों के बाल झड़ते हैं, उनके सिर से लेकर माथे तक में बेबी हेयर खूब दिखते हैं। जानिए किन प्रोडक्ट से इन्हें हटा सकते हैं।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
एज कंट्रोल जेल
Edge Control भारी लगे तो हल्का स्टाइलिंग जेल यूज कर सकती हैं। इससे बेबी हेयर चिपक जाएंगे और हेयर स्टाइल सुंदर दिखेगी।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
हेयर स्प्रे
अगर बाल बहुत उड़े और फ्रिजी लग रहे हैं, तो हल्का लाइट होल्ड हेयर स्प्रे ऊपर से इस्तेमाल करें।इससे फिनिश को लॉक करने में मदद मिलेगी और नेचुरल लुक मिलेगा।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
हेयर वैक्स का करें इस्तेमाल
आप बेबी हेयर कंट्रोल करने के लिए Hair Wax लगाएं। ये बालों को मॉइस्चराइज करते हुए हेयर को लॉक कर देता है। नेचुरल शाइन और फ्रिज को कंट्रोल करता है।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
छोटे ब्रश से बेबी हेयर को करें डिजाइन
प्रोडक्ट लगाने के बाद छोटे ब्रश से बेबी हेयर को डिजाइन और शेप देना बहुत जरूरी है। आपको स्टिक ब्रश प्रोडक्ट के साथ मिल जाएंगे।