Other Lifestyle
मनीष मल्होत्रा की पार्टी में तीन स्टाइलिश एक्ट्रेस, अनन्या पांडे, अलाया F और डायना पेंटी ने स्टाइलिश लुक दिखाया। फैशन परेड ने त्योहारी सीजन में लड़कियों को इंस्पायर किया है।
ड्रीम गर्ल 2 एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने यलो लहंगा पहना था, जो दिवाली के लिए परफेक्ट च्वाइस है। इसके साथ उन्होंने क स्ट्रिप ब्लाउज कैरी किया था । डीप नेकलाइन उनकी हॉटनेस बढ़ा रहा है।
Ananya Panday ने सुडौल मिड्रिफ को खूबसूरती से फ्लान्ट किया है। इसके साथ एक्ट्रेस ने ट्रेडीशनल नेकलेस मांग टीका और कंगन पहने थे। स्ट्रेट हेयर स्टाइल ने उनके लुक को चार चांद लगा दिए।
अलाया फर्नीचरवाला ने ब्लिंग यलो साड़ी सभी को सरप्राइज कर दिया । उनकी स्लिंकी साड़ी ने दिवाली पार्टी की रौनक को कई गुना बढ़ा दिया ।
अलाया ने अपनी साड़ी को स्लीवलेस, प्लंजिंग नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया था। डैंगलर इयररिंग्स, स्ट्रेट हेयर और सिल्वर क्लच ने फेस्टिव लुक का बढ़ा दिया था।
मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में डायना पेंटी ने यलो साड़ी में महफिल ही लूट ली ।
मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में डायना पेंटी ने भी यलो थ्रेडवर्क साड़ी के साथ पेयर करता स्कैलप्ड बॉर्डर का ऑप्शन चुना था।
डायना ने हॉल्टर नेक ब्लाउज़ के साथ गोल्डन क्लच और ठाठदार नेकलेस से अपने लुक को कंपलीट किया था।
एक्ट्रेसेस ने यलो कलर में ट्रेडीशनल लुक से अपने फैंस को दिवाली के लिए ऑप्शन दे दिया है। तीनों के लुक बेहद शानदार हैं, जिन्हें आसानी से कॉपी करके खुशियों को दुगुना किया जा सकता है।