Other Lifestyle

लहंगा में Ananya या साड़ी में Alaya,दिवाली में किसे करना चाहेंगी कॉपी

Image credits: social media

अनन्या पांडे, अलाया F, डायना पेंटी ने पहन यलो ड्रेस

मनीष मल्होत्रा ​​की पार्टी में तीन स्टाइलिश एक्ट्रेस, अनन्या पांडे, अलाया F और डायना पेंटी ने स्टाइलिश लुक दिखाया।  फैशन परेड ने त्योहारी सीजन में लड़कियों को इंस्पायर किया है।

Image credits: social media

अनन्या पांडे का लहंगा लुक

ड्रीम गर्ल 2 एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने यलो लहंगा पहना था, जो दिवाली के लिए परफेक्ट च्वाइस है। इसके साथ उन्होंने क स्ट्रिप ब्लाउज कैरी किया था । डीप नेकलाइन उनकी हॉटनेस बढ़ा रहा है।

Image credits: social media

Ananya Panday ने एसेसरीज से किया शानदार मैच

Ananya Panday ने सुडौल मिड्रिफ को खूबसूरती से फ्लान्ट किया है। इसके साथ एक्ट्रेस ने ट्रेडीशनल नेकलेस मांग टीका और कंगन पहने थे। स्ट्रेट हेयर स्टाइल ने उनके लुक को चार चांद लगा दिए।

Image credits: social media

Alaya F ने यलो डिजाइनर साड़ी

अलाया फर्नीचरवाला ने ब्लिंग यलो साड़ी सभी को सरप्राइज कर दिया । उनकी स्लिंकी साड़ी ने दिवाली पार्टी की रौनक को कई गुना बढ़ा दिया ।

Image credits: social media

अलाया एफ ने पहना स्टाइलिश ब्लाउज

अलाया ने अपनी साड़ी को स्लीवलेस, प्लंजिंग नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया था। डैंगलर इयररिंग्स, स्ट्रेट हेयर और सिल्वर क्लच ने फेस्टिव लुक का बढ़ा दिया था।

Image credits: social media

बेहद खूबसूरत दिखीं डायना पेंटी

मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में डायना पेंटी ने यलो साड़ी में महफिल ही लूट ली । 

Image credits: social media

डायना पेंटी ने यलो साड़ी में दिखाया स्टनिंग लुक

मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में डायना पेंटी ने भी यलो थ्रेडवर्क साड़ी के साथ पेयर करता स्कैलप्ड बॉर्डर का ऑप्शन चुना था।

Image credits: social media

डायना पेंटी का ओव्हरऑल लुक

डायना ने हॉल्टर नेक ब्लाउज़ के साथ गोल्डन क्लच और ठाठदार नेकलेस से अपने लुक को कंपलीट किया था।

Image credits: social media

अनन्या, अलाया और डायना ने एथनिक लुक में दिया शानदार ऑप्शन

एक्ट्रेसेस ने यलो कलर में ट्रेडीशनल लुक से अपने फैंस को दिवाली के लिए ऑप्शन दे दिया है। तीनों के लुक बेहद शानदार हैं, जिन्हें आसानी से कॉपी करके खुशियों को दुगुना किया जा सकता है। 

Image credits: social media