Hindi

बैकलेस लुक को दें नया ट्विस्ट, बनाएं अनन्या पांडे सी 8 हेयर स्टाइल !

Hindi

मैसी बन हेयर स्टाइल

मॉर्डन लहंगे को फैशनेबल लुक देते हुए अनन्या पांडे ने मैसी बन बनाया है। आपके बाल पतले या छोटे हैं तो इस तरह की हेयर स्टाइल सकती हैं। इसे बनाने में ज्यादा से ज्यादा 10 मिनट लगेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

विंटेज हाई बन हेयर स्टाइल

हाई बन केवल साड़ी-लहंगे के साथ नहीं बल्कि इंडो वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी खूबसूरत लगता है। अनन्या ने रोलर की मदद से बन बनाया है, आप भी इसे बना सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

लॉन्ग कर्ल हेयर स्टाइल

बाल लंबे हैं तो एक्सपेरिमेंट करने से बढ़िया है, आप बालों को कर्ल कर लें। ये बहुत खूबसूरत लगता है। आप प्लेन या सोबर लुक पहन रही हैं तो इससे हैवी लुक दे सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

स्लीक पोनीटेल हेयर स्टाइल

पोनीटल हमेशा कैजुअल लुक के साथ जाती है लेकिन ये मिथ बिल्कुल गलत है। अनन्या पांडे ने बॉडी फिट गाउन संग इसे बनाया है। आप बेबी हेयर छिपाने के लिए हेयर पाउडर का यूज करें।

Image credits: instagram
Hindi

मैसी ब्रेड हेयर स्टाइल

बैकलेस ब्लाउज फ्लॉन्ट करना है तो मैसी ब्रेड से बढ़िया कुछ नहीं है। ये एलीगेंट लगने के साथ बहुत शानदार लुक देती है। आप इसे साइड या फिर मिड पार्ट में बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

वेवी हेयर स्टाइल

बाल छोटे हैं तो वेवी हेयर सबसे बढ़िया है। अनन्या ने डबल डोरी ब्लाउज को मिनिमल रखते हुए वेवी लुक दिया है। हेयर को खास फ्लावर टियारा बना रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

ओपन-ब्रेड हेयर स्टाइल

वक्त हैं लेकिन स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो ओपन ब्रेड चुनें। एक्ट्रेस ने बालों को वैवी बनाे हुए दोनों साइड से बनाते हुए बीच में मांगटीका लगाया है। आप इसे इयर चेन की मदद से सजाएं।

Image credits: instagram

लहसुन-प्याज खाने से लगता है पाप? प्रेमानंद महाराज जी की सुन लों बात

2025 के ट्रेंड को अभी से करें सेट, टेलर से बनवा लें 8 मेटैलिक ब्लाउज

पक्की सहेली की शादी में आग लगा देंगे Colorful Blouse के 7 फैंसी डिजाइन

कॉटन साड़ी पर कमाल लगेंगे Afghani Jewellery Sets, कीमत 50रु से शुरू