बैकलेस लुक को दें नया ट्विस्ट, बनाएं अनन्या पांडे सी 8 हेयर स्टाइल !
Other Lifestyle Dec 01 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
मैसी बन हेयर स्टाइल
मॉर्डन लहंगे को फैशनेबल लुक देते हुए अनन्या पांडे ने मैसी बन बनाया है। आपके बाल पतले या छोटे हैं तो इस तरह की हेयर स्टाइल सकती हैं। इसे बनाने में ज्यादा से ज्यादा 10 मिनट लगेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
विंटेज हाई बन हेयर स्टाइल
हाई बन केवल साड़ी-लहंगे के साथ नहीं बल्कि इंडो वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी खूबसूरत लगता है। अनन्या ने रोलर की मदद से बन बनाया है, आप भी इसे बना सकती है।
Image credits: instagram
Hindi
लॉन्ग कर्ल हेयर स्टाइल
बाल लंबे हैं तो एक्सपेरिमेंट करने से बढ़िया है, आप बालों को कर्ल कर लें। ये बहुत खूबसूरत लगता है। आप प्लेन या सोबर लुक पहन रही हैं तो इससे हैवी लुक दे सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
स्लीक पोनीटेल हेयर स्टाइल
पोनीटल हमेशा कैजुअल लुक के साथ जाती है लेकिन ये मिथ बिल्कुल गलत है। अनन्या पांडे ने बॉडी फिट गाउन संग इसे बनाया है। आप बेबी हेयर छिपाने के लिए हेयर पाउडर का यूज करें।
Image credits: instagram
Hindi
मैसी ब्रेड हेयर स्टाइल
बैकलेस ब्लाउज फ्लॉन्ट करना है तो मैसी ब्रेड से बढ़िया कुछ नहीं है। ये एलीगेंट लगने के साथ बहुत शानदार लुक देती है। आप इसे साइड या फिर मिड पार्ट में बनवा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
वेवी हेयर स्टाइल
बाल छोटे हैं तो वेवी हेयर सबसे बढ़िया है। अनन्या ने डबल डोरी ब्लाउज को मिनिमल रखते हुए वेवी लुक दिया है। हेयर को खास फ्लावर टियारा बना रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
ओपन-ब्रेड हेयर स्टाइल
वक्त हैं लेकिन स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो ओपन ब्रेड चुनें। एक्ट्रेस ने बालों को वैवी बनाे हुए दोनों साइड से बनाते हुए बीच में मांगटीका लगाया है। आप इसे इयर चेन की मदद से सजाएं।