Hindi

2025 के ट्रेंड को अभी से करें सेट, टेलर से बनवा लें 8 मेटैलिक ब्लाउज

Hindi

गोल्ड मेटैलिक वी नेक ब्लाउज डिजाइन

ब्लैक साड़ी, रेड साड़ी हो या फिर व्हाइट प्लन साड़ी जब आप गोल्ड मेटैलिक वी नेक ब्लाउज पहनेंगी तो साड़ी की खूबसूरती बढ़ जाएगी। स्लीवलेस या फिर फुल स्लीव्स ब्लाउज सिलवा लें।

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रे मेटैलिक प्लेटेड ब्लाउज डिजाइन

ग्रे कलर के मेटैलिक प्लेटेड ब्लाउज डिजाइन का ट्रेंड कभी भी खत्म नहीं होगा। इसका यूनिक डिजाइन आपकी साड़ी के लुक में चार-चांद लगा देगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

ट्यूब ब्लाउज डिजाइन

रोज गोल्ड ट्यूब ब्लाउज डिजाइन आपको बोल्ड लुक देगा। प्लेन साड़ी के साथ आप इस तरह के ब्लाउज सिलवा लें। कॉकटेल पार्टी में आप इसे कैरी करके जा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्वर एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन

फ्रंट हुक के साथ बने हाफ  स्लीव्स सिल्वर मेटैलिक ब्लाउज आपको एक संस्कारी लुक देता है। साड़ी पर सिल्वर सितारों का काम काफी यूनिक लुक क्रिएट करने में मदद कर रहे हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कांसा ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

अगर आप साड़ी या लहंगे के साथ बोल्ड लुक पाना चाहती हैं तो फिर इस तरह का ब्लाउज डिजाइन बनवाकर वार्डरोब में रख लें। कांसा ब्रालेट ब्लाउज का ट्रेंड कभी आउटडेटेड नहीं होगा।

Image credits: pinterest
Hindi

सीक्वेंस वर्क ग्रे कलर ब्लाउज

फुल स्लीव्स और वी नेक ब्लाउज का ये डिजाइन काफी ब्यूटीफुल लकर रहा है। ब्लाउज पर गोल्ड सीक्वेंस का काम इसे हैवी लुक दे रहा है। 

Image credits: pinterest
Hindi

फुल स्लीव्स सिल्वर ब्लाउज

साटन साड़ी के साथ फुल स्लीव्स सिल्वर ब्लाउज की चमक लड़की खूबसूरती बढ़ा रही है। फुल नेकलाइन पर नेकलेस इसके लुक में और भी इजाफा कर रही है। 

Image credits: pinterest

पक्की सहेली की शादी में आग लगा देंगे Colorful Blouse के 7 फैंसी डिजाइन

कॉटन साड़ी पर कमाल लगेंगे Afghani Jewellery Sets, कीमत 50रु से शुरू

हाथ से रानियों वाला झलकेगा रुबाब, ठाठ से पहनें Cocktail Ring Designs

उम्र 20 हो या 40, सेलेब्स से 7 फैशनेबल Black Dress देंगे सिजलिंग Look