हाथ से रानियों वाला झलकेगा रुबाब, ठाठ से पहनें Cocktail Ring Designs
Other Lifestyle Nov 30 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
कॉकटेल रिंग के यूनिक डिजाइन
कॉकटेल रिंग बड़ी और आकर्षक रिंग होती है, जिसे खासतौर पर पार्टीज, कॉकटेल इवेंट्स या बड़े मौकों पर पहना जाता है। यहां देखें यूनिक और स्टेटमेंट पीस वाले डिजाइंस।
Image credits: social media
Hindi
पर्ल स्टडेड कॉकटेल रिंग
सेंटर में और चारों ओर छोटे पर्ल व डायमंड्स स्टोन से सजी ये कॉकटेल रिंग कमाल लग रही है। क्लासिक और रॉयल लुक के लिए आप इसे शादी में साड़ी या लहंगा के साथ पेयर करें।
Image credits: social media
Hindi
वर्सटाइल जेमस्टोन कॉकटेल रिंग
कई रंगीन स्टोन्स जैसे एमराल्ड, रूबी, सैफायर के साथ आने वाली आप ऐसी कॉकटेल रिंग भी ले सकती हैं। इसे गोल्ड या प्लैटिनम में चुनकर आप बोल्ड और ट्रेंडी लुक पा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
सॉलिटेयर कॉकटेल रिंग डिजाइन
इस रिंग में बड़े और चमकदार सॉलिटेयर व अन्य स्टोन सेंटर में लगे हैं। आसपास रोज गोल्ड एक क्लासी और एलीगेंट लुक दे रहा है। रिसेप्शन या फॉर्मल पार्टी के लिए ये परफेक्ट ऑप्शन है।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लोरल डिजाइन कॉकटेल रिंग
फूलों के आकार में छोटे-छोटे कलरफुल पैटर्न के साथ यह कॉकटेल रिंग सॉफ्ट और ग्रेसफुल लुक दे रही है। हल्दी, मेहंदी या डे टाइम इवेंट्स के लिए ये परफेक्ट ऑप्शन रहेगी।
Image credits: social media
Hindi
मीनाकारी कॉकटेल रिंग डिजाइन
डिफरेंट शेप में आप इस तरह की यूनिक स्टाइल वाली मीनाकारी कॉकटेल रिंग डिजाइन चुन सकती हैं। इसमें आपको गोल्ड या सिल्वर पैटर्न मिल जाएंगे। फैशन शो या स्टाइलिश इवेंट में इसे वियर करें।