Hindi

हाथ से रानियों वाला झलकेगा रुबाब, ठाठ से पहनें Cocktail Ring Designs

Hindi

कॉकटेल रिंग के यूनिक डिजाइन

कॉकटेल रिंग बड़ी और आकर्षक रिंग होती है, जिसे खासतौर पर पार्टीज, कॉकटेल इवेंट्स या बड़े मौकों पर पहना जाता है। यहां देखें यूनिक और स्टेटमेंट पीस वाले डिजाइंस। 

Image credits: social media
Hindi

पर्ल स्टडेड कॉकटेल रिंग

सेंटर में और चारों ओर छोटे पर्ल व डायमंड्स स्टोन से सजी ये कॉकटेल रिंग कमाल लग रही है। क्लासिक और रॉयल लुक के लिए आप इसे शादी में साड़ी या लहंगा के साथ पेयर करें। 

Image credits: social media
Hindi

वर्सटाइल जेमस्टोन कॉकटेल रिंग

कई रंगीन स्टोन्स जैसे एमराल्ड, रूबी, सैफायर के साथ आने वाली आप ऐसी कॉकटेल रिंग भी ले सकती हैं। इसे गोल्ड या प्लैटिनम में चुनकर आप बोल्ड और ट्रेंडी लुक पा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सॉलिटेयर कॉकटेल रिंग डिजाइन

इस रिंग में बड़े और चमकदार सॉलिटेयर व अन्य स्टोन सेंटर में लगे हैं। आसपास रोज गोल्ड एक क्लासी और एलीगेंट लुक दे रहा है। रिसेप्शन या फॉर्मल पार्टी के लिए ये परफेक्ट ऑप्शन है।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल डिजाइन कॉकटेल रिंग

फूलों के आकार में छोटे-छोटे कलरफुल पैटर्न के साथ यह कॉकटेल रिंग सॉफ्ट और ग्रेसफुल लुक दे रही है। हल्दी, मेहंदी या डे टाइम इवेंट्स के लिए ये परफेक्ट ऑप्शन रहेगी। 

Image credits: social media
Hindi

मीनाकारी कॉकटेल रिंग डिजाइन

डिफरेंट शेप में आप इस तरह की यूनिक स्टाइल वाली मीनाकारी कॉकटेल रिंग डिजाइन चुन सकती हैं। इसमें आपको गोल्ड या सिल्वर पैटर्न मिल जाएंगे। फैशन शो या स्टाइलिश इवेंट में इसे वियर करें।

Image credits: social media

उम्र 20 हो या 40, सेलेब्स से 7 फैशनेबल Black Dress देंगे सिजलिंग Look

झाड़ू जैसे बाल भी लगेंगे ग्रेसफुल, 7 Hairstyle बदल देंगी पूरा हुलिया

Why We Make Swastik: स्वास्तिक क्यों बनाना चाहिए? पंकित गोयल से जानें!

Flower VS Conch Shell Jewellery हल्दी सेरेमनी के लिए कौन सा है बेस्ट?