Hindi

झाड़ू जैसे बाल भी लगेंगे ग्रेसफुल, 7 Hairstyle बदल देंगी पूरा हुलिया

Hindi

7 ग्लैमरस और स्टाइलिश हेयरस्टाइल

रूखे, बेजान बालों से परेशान? ये 7 आसान हेयरस्टाइल आपके बालों को देंगी ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक। चाहे पार्टी हो या कॉलेज, हर मौके के लिए परफेक्ट हेयरस्टाइल।

Image credits: social media
Hindi

हॉफ-क्लच ट्विस्ट

बाल बेजान होने के बावजूद वॉल्यूम दिखाना है तो ऊपर के बालों को क्लच या हेयरपिन से हल्का ट्विस्ट करते हुए पिन करें। कैजुअल आउटिंग या छोटी पार्टी के लिए ये सबसे बेस्ट हेयरस्टाइल है। 

Image credits: social media
Hindi

क्राउन ब्रेड

शादी, संगीत या ट्रेडिशनल इवेंट के लिए यह हेयरस्टाइल चेहरे को फ्रेम करती है और बालों को ग्रेसफुल लुक देती है। Crown Braid में आप हेयरपिन्स में पर्ल या स्टोन का इस्तेमाल करें। 

Image credits: pinterest
Hindi

हाई पोनीटेल

जिम, कैजुअल आउटफिट्स या कॉलेज के लिए बालों को ऊपर की ओर खींचकर टाइट पोनीटेल बनाएं। यह चेहरे को स्लिम और बालों को स्मूद दिखाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

फिशटेल ब्रेड

बालों को दो भागों में बांटकर दोनों सेक्शन से पतले स्ट्रैंड्स निकालकर एक-दूसरे पर रखें। ट्रेडिशनल ड्रेस या वेस्टर्न गाउन पर यह हेयरस्टाइल बालों को लंबा और घना दिखाती है।

Image credits: pinterest
Hindi

मैसी बन

बालों को ढीले तरीके से इकट्ठा करके एक मैसी बन बनाएं। स्ट्रैंड्स बाहर निकालें और बन के आसपास फ्लोरल एक्सेसरी लगाएं। मैसी लुक के कारण बालों की खामियां छिप जाती हैं।

Image credits: social media
Hindi

साइड-पार्टेड वेव्स

डेट नाइट या कॉकटेल पार्टी में बालों को साइड पार्ट करें और हेयर कर्लर से हल्की वेव्स बनाएं। बाल रूखे होने के बावजूद यह स्टाइल शाइन और सॉफ्टनेस देता है।

Image credits: social media
Hindi

स्लीक लो बन

बालों में हेयर सीरम या जेल लगाकर अच्छे से पीछे की ओर कंघी करें। उन्हें लो बन में बांधें। यह हेयरस्टाइल रूखे बालों को छिपाती है और एक क्लासी लुक देती है।

Image credits: social media

Why We Make Swastik: स्वास्तिक क्यों बनाना चाहिए? पंकित गोयल से जानें!

Flower VS Conch Shell Jewellery हल्दी सेरेमनी के लिए कौन सा है बेस्ट?

राजा जी का खिल जाएगा दिल! Slim गर्ल्स चुनें Darshana Banik से 7 Blouse

सस्ती+सस्टेनेबल Chikankari साड़ियां, पहनकर लगेंगी रईस घर की बहुरानियां