झाड़ू जैसे बाल भी लगेंगे ग्रेसफुल, 7 Hairstyle बदल देंगी पूरा हुलिया
Other Lifestyle Nov 30 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
7 ग्लैमरस और स्टाइलिश हेयरस्टाइल
रूखे, बेजान बालों से परेशान? ये 7 आसान हेयरस्टाइल आपके बालों को देंगी ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक। चाहे पार्टी हो या कॉलेज, हर मौके के लिए परफेक्ट हेयरस्टाइल।
Image credits: social media
Hindi
हॉफ-क्लच ट्विस्ट
बाल बेजान होने के बावजूद वॉल्यूम दिखाना है तो ऊपर के बालों को क्लच या हेयरपिन से हल्का ट्विस्ट करते हुए पिन करें। कैजुअल आउटिंग या छोटी पार्टी के लिए ये सबसे बेस्ट हेयरस्टाइल है।
Image credits: social media
Hindi
क्राउन ब्रेड
शादी, संगीत या ट्रेडिशनल इवेंट के लिए यह हेयरस्टाइल चेहरे को फ्रेम करती है और बालों को ग्रेसफुल लुक देती है। Crown Braid में आप हेयरपिन्स में पर्ल या स्टोन का इस्तेमाल करें।
Image credits: pinterest
Hindi
हाई पोनीटेल
जिम, कैजुअल आउटफिट्स या कॉलेज के लिए बालों को ऊपर की ओर खींचकर टाइट पोनीटेल बनाएं। यह चेहरे को स्लिम और बालों को स्मूद दिखाता है।
Image credits: pinterest
Hindi
फिशटेल ब्रेड
बालों को दो भागों में बांटकर दोनों सेक्शन से पतले स्ट्रैंड्स निकालकर एक-दूसरे पर रखें। ट्रेडिशनल ड्रेस या वेस्टर्न गाउन पर यह हेयरस्टाइल बालों को लंबा और घना दिखाती है।
Image credits: pinterest
Hindi
मैसी बन
बालों को ढीले तरीके से इकट्ठा करके एक मैसी बन बनाएं। स्ट्रैंड्स बाहर निकालें और बन के आसपास फ्लोरल एक्सेसरी लगाएं। मैसी लुक के कारण बालों की खामियां छिप जाती हैं।
Image credits: social media
Hindi
साइड-पार्टेड वेव्स
डेट नाइट या कॉकटेल पार्टी में बालों को साइड पार्ट करें और हेयर कर्लर से हल्की वेव्स बनाएं। बाल रूखे होने के बावजूद यह स्टाइल शाइन और सॉफ्टनेस देता है।
Image credits: social media
Hindi
स्लीक लो बन
बालों में हेयर सीरम या जेल लगाकर अच्छे से पीछे की ओर कंघी करें। उन्हें लो बन में बांधें। यह हेयरस्टाइल रूखे बालों को छिपाती है और एक क्लासी लुक देती है।