एक्ट्रेस श्रृद्धा कपूर एक इवेंट के दौरान ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस में स्पॉट हुईं। एक्ट्रेस ने हार्ट शेप क्रिस्टल बैग के साथ व्हाइट बूट पहने थे।
एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना का लॉन्ग कोर्ट संग प्लाजो पहना हुआ ह। ऑफिस में बॉसी लुक फ्लॉन्ट करने के लिए करिश्मा के लुक को रीक्रिएट किया जा सकता है।
20 साल की लड़कियों पर सीक्वेन जंपसूट क्लासी लुक देते हैं। प्लेन के बजाय सीक्वेन वर्क ड्रेस चुनें।
कॉकटेल पार्टी के लिए आप शालिनी पासी की तरह हॉल्टर नेक सीक्वेन बॉडीकॉन ड्रेस पहन चमक सकती हैं।
डिजाइनर ड्रेस में नोरा फतेही किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। ऐसी ड्रेस के साथ मेसी बन स्टनिंग लगते हैं।
तृप्ति डिमरी पोल्का डॉट ऑफ शोल्डर ड्रेस में किसी हसीन परी जैसी दिखीं। आप पोल्का डॉट वाली फ्लेयर ड्रेस पहन अपने लुक को इनहेंस करें।