Hindi

उम्र 20 हो या 40, सेलेब्स से 7 फैशनेबल Black Dress देंगे सिजलिंग Look

Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस

एक्ट्रेस श्रृद्धा कपूर एक इवेंट के दौरान ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस में स्पॉट हुईं। एक्ट्रेस ने हार्ट शेप क्रिस्टल बैग के साथ व्हाइट बूट पहने थे। 

Image credits: OUR OWN
Hindi

कोर्ट संग पहला प्लाजो

एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना का लॉन्ग कोर्ट संग प्लाजो पहना हुआ ह। ऑफिस में बॉसी लुक फ्लॉन्ट करने के लिए करिश्मा के लुक को रीक्रिएट किया जा सकता है। 

Image credits: OUR OWN
Hindi

ब्लैक सीक्वेन जंपसूट

20 साल की लड़कियों पर सीक्वेन जंपसूट क्लासी लुक देते हैं। प्लेन के बजाय सीक्वेन वर्क ड्रेस चुनें। 

Image credits: OUR OWN
Hindi

हॉल्टर नेक सीक्वेन बॉडीकॉन ड्रेस

कॉकटेल पार्टी के लिए आप शालिनी पासी की तरह हॉल्टर नेक सीक्वेन बॉडीकॉन ड्रेस पहन चमक सकती हैं। 

Image credits: OUR OWN
Hindi

ऑफ शोल्डर डिजाइनर ड्रेस

डिजाइनर ड्रेस में नोरा फतेही किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। ऐसी ड्रेस के साथ मेसी बन स्टनिंग लगते हैं। 

Image credits: OUR OWN
Hindi

पोल्का डॉट ऑफ शोल्डर ड्रेस

तृप्ति डिमरी पोल्का डॉट ऑफ शोल्डर ड्रेस में किसी हसीन परी जैसी दिखीं। आप पोल्का डॉट वाली फ्लेयर ड्रेस पहन अपने लुक को इनहेंस करें। 

Image Credits: OUR OWN