Hindi

कॉटन साड़ी पर कमाल लगेंगे Afghani Jewellery Sets, कीमत 50रु से शुरू

Hindi

अफगान जूलरी डिजाइंस

अफगान जूलरी अपनी बोल्ड और एथनिक डिजाइन्स के लिए फेमस है। अफगान जूलरी आमतौर पर सिल्वर बेस पर तैयार की जाती है और इसमें मिरर, बीड्स और पेंडेंट्स का यूज होता है।

Image credits: social media
Hindi

लेयर्ड अफगान हार सेट

आप लंबी लेयर्ड जूलरी में मेटल के सिक्के, घुंघरू और बीड्स के काम वाला ऐसा लेयर्ड अफगान हार सेट भी चुन सकती हैं। ऐसा सेट साड़ी या अनारकली सूट के साथ शानदार दिखता है।

Image credits: social media
Hindi

चोकर अफगान जूलरी सेट डिजाइन

छोटे-छोटे पेंडेंट्स और रंगीन बीड्स के साथ आप ऐसा चोकर अफगान जूलरी सेट डिजाइन चुन सकती हैं। आप इसे डीप नेक ब्लाउज या कुर्ती के साथ पहनें।

Image credits: social media
Hindi

चांद नेकपीस अफगान सेट

कलफुल मिरर वर्क और ट्रेडिशनल घुंघरू के साथ आने वाले ऐसे चांद नेकपीस अफगान सेट भी कमाल लगते हैं। यह सेट इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ एकदम परफेक्ट लगता है।

Image credits: social media
Hindi

अफगान झुमका और चोकर सेट

बड़े झुमके और मोटा चोकर भी परफेक्ट चॉइस है। ऑक्सिडाइज्ड सिल्वर मटीरियल और रंगीन स्टोन के साथ झुमकों में मिरर वर्क और घुंघरू चुनें। इसे साड़ी या इवनिंग ड्रेस के साथ ट्राय करें।

Image credits: social media
Hindi

मल्टी पेंडेंट स्टाइल अफगान सेट

आकर्षक पेंडेंट में आप इस तरह का मल्टी पेंडेंट स्टाइल अफगान सेट चुनें। इसमें अक्सर जड़े हुए रत्न या कांच का काम होता है। इसे कैजुअल कुर्तियों या मैक्सी ड्रेसेज के साथ पहनें।

Image credits: social media
Hindi

रंगीन बीड्स वाला अफगान सेट

लाल, नीले और हरे रंग के बीड्स का उपयोग करके बनाए जाने वाले ऐसे रंगीन बीड्स अफगान सेट भी कमाल लगते हैं। इसमें ऑक्सिडाइज्ड मेटल की खूबसूरत जुगलबंदी देखने को मिलती है। 

Image credits: social media
Hindi

घूंघरू वर्क अफगान जूलरी सेट

ट्रेडिशनल पैटर्न में आप इस तरह का घूंघरू वर्क अफगान जूलरी सेट हैवी लुक के लिए आजमा सकती हैं। इसे सूट, कुर्ती या शरारा के साथ पेयर करेंगी को कमाल लगेंगी।

Image credits: social media

हाथ से रानियों वाला झलकेगा रुबाब, ठाठ से पहनें Cocktail Ring Designs

उम्र 20 हो या 40, सेलेब्स से 7 फैशनेबल Black Dress देंगे सिजलिंग Look

झाड़ू जैसे बाल भी लगेंगे ग्रेसफुल, 7 Hairstyle बदल देंगी पूरा हुलिया

Why We Make Swastik: स्वास्तिक क्यों बनाना चाहिए? पंकित गोयल से जानें!