Hindi

Ankita Lokhande की 10 यूनिक ज्वैलरी, पहनकर आप लगेंगी करवा चौथ का चांद

Hindi

पर्ल बीड्स ज्वेलरी सेट

आप पर्ल बीड्स वाले ज्वेलरी सेट भी ले सकती हैं। इसमें आपको नीचे पैंडेट पर काम मिलेगा और इयररिंग्स इसी तरह के मिलेंगे। आप चाहें तो दो कलर के मोती वाला सेट भी ले सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

कुंदन वर्क ज्वेलरी सेट

कुंदन वर्क ज्वेलरी भी आजकल काफी ट्रेंड में है। इसे भी आप आंख बंद करके साड़ी के मैचिंग में वियर कर सकती हैं। इस फोटो में दिखाया डिजाइन काफी क्लासी है और वियर करने पर खूबसूरत लगेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड प्लेट चोकर

गोल्ड के पानी वाली ज्वेलरी हमेशा महिलाओं की पसंद होती है। आप चोकर डिजाइन में अपने आउटफिट के हिसाब से ऐसा सेट खरीद सकती हैं। ऐसे सेट मार्केट से 500 से 1000 की रेंज में मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

डायमंड कट नेकलेस

क्लासी लुक क्रिएट करने के लिए आप अंकिता की तरह ऐसा ज्वेलरी डिजाइन वियर कर सकती हैं। इस फोटो में उन्होंने डायमंड कट नेकलेस वियर किया हुआ है। ये एक चोकर सेट है। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड साउथ इंडियन ज्वैलरी

आप चाहे तो आर्टिफिशल गोल्ड ज्वेलरी डिजाइन में इस नेकलेस को खरीदकर इस करवा चौथ पर वियर कर सकती हैं। ये काफी सुंदर लगता है और आपको मार्केट में खरीदने पर 1000 से 2000 में मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन वर्क ज्वेलरी सेट

अगर आपको स्टोन वर्क ज्वेलरी वियर करनी है तो इसके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन अंकिता लोखंडे का ये सेट है। ये सेट चोकर की तरह है। इसे आप साड़ी और सूट के साथ अच्छे से वियर कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

रॉयल लुक वाइट ज्वेलरी

अगर आप शाही लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे डिजाइन की ज्वेलरी खरीदना बेहद आसान रहेगा। ये नेकलेस सेट आपको 500 से 1500 की रेंज में मिल जाएंगे। ये बिल्कुल रॉयल लुक देंगे।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी स्टोन ज्वेलरी सेट

इस तरह के स्टोन के अलग-अलग डिजाइन और कलर वाले पीस आपको आसानी से मिल जाएंगे। इन्हें अपने आउटफिट के साथ मैच कर वियर करें। ये सेट आपको 100 की रेंज में मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

डायमंड कट पर्ल नेकलेस

करवा चौथ के मौके पर आप डायमंड कट पर्ल नेकलेस ज्वेलरी को भी वियर कर सकती है। तस्वीर में डायमंड कट नेकलेस में नजर आ रहीं अंकिता काफी सुंदर लग रही हैं। ये सेट साड़ी पर खूब जच रहा है। 

Image credits: instagram

Navratri 2nd Day: 7 सेलेब्स की येलो रंग की साड़ी को करें रिक्रिएट

अहमदाबाद में इन 6 जगहों पर सजेगा Garba Night, रेडी होकर पहुंच जाएं

कियारा आडवाणी के Street Couture फैशन को करें ट्राय,हटेंगी नहीं निगाहें

गुलाबी में गुलाबो! 8 पैटर्न में सिलवाएं Hina Khan जैसे Pink Suit