Hindi

स्किन केयर रुटीन

टीवी की अनुपमा यानी रुपाली गांगुली छोटे परदे पर अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं। 46 की उम्र में भी एक्ट्रेस की स्किन बेहद ग्लोइंग है। 

Hindi

त्वचा का राज

आखिर क्या है रूपाली गांगुली की दमकती त्वचा का राज? उनकी तरह अगर ग्लोइंग स्किन है पाना तो फॉलो करें ब्यूटी सिक्रेट्स।

Image credits: rupali ganguly instagram
Hindi

रेगुलर रुटीन

रुपाली अपनी ग्लोइंग और हेल्दी स्किन के लिए रेगुलर रुटीन फॉलो करती हैं। वो क्लींजिंग, टोनिंग, मॉइस्चराइजिंग जरुर करती हैं।

Image credits: rupali ganguly instagram
Hindi

भरपूर नींद

 रुपाली 7-8 घंटे की नींद लेती हैं और साथ ही वो रेगुलर एक्सरसाइज करती हैं। इससे उनकी स्किन हेल्दी रहती है।

Image credits: rupali ganguly instagram
Hindi

सनस्क्रीन लोशन

रुपाली गर्मी हो या सर्दी अपनी स्किन को प्रोटेक्ट करना नहीं भूलती हैं। वो इसके लिए सनस्क्रीन लोशन लगाती हैं। 

Image credits: rupali ganguly instagram
Hindi

स्किन हाईड्रेट

स्किन को हाईड्रेट रखने के लिए रुपाली पूरा ख्याल रखती हैं। एक्ट्रेस स्किन हाईड्रेट रखने के लिए खूब पानी पीती हैं। साथ ही वो काफी बैलेंस डायट लेती हैं।

Image credits: rupali ganguly instagram
Hindi

न्यूट्रिएंट्स लेना

डायट की बात करें तो  रूपाली इसमें सब्जियां, फ्रूट्स और प्रोटीन जैसी चीजें लेती हैं। स्किन को हेल्दी रखने के लिए वो भरपूर न्यूट्रिएंट्स लेती हैं।

Image credits: rupali ganguly insgtagram
Hindi

मेकअप रिमूवल

एक्ट्रेस सोने से पहले मेकअप रिमूवल जरूर फॉलो करती हैं। ताकि स्किन के पोर्स को ब्लॉक होने और ब्रेकआउट्स बचाया जा सके।

Image credits: rupali ganguly instagram
Hindi

नाइट क्रीम

स्किन का ख्याल रखने के लिए रूपाली गांगुली सोने से पहले नाइट क्रीम भी लगाती हैं।

Image credits: rupali ganguly instagram

अंकिता लोखंडे का आलिशान घर देख जल उठेंगे आप, देखें Inside Photos

महिलाओं की पैंट में क्यों नहीं होती पॉकेट?

बेली फैट को कम करने के 7 अचूक उपाय

इतने करोड़ की लक्जरी कार में घर पहुंची अंबानी परिवार की लाडली