एक्ट्रेस इस कट स्लीव ब्लाउज के साथ लखनवी लेस पेस्टल शिफॉन साड़ी में चार चांद लगा रही हैं। ऑफिस पार्टी के लिए ऐसे पीस परफेक्ट रहते हैं। आप इस डिजाइन को जरूर आजमाएं।
Image credits: Anupama Parameswaran/instagram
Hindi
फ्लोरल हैंड क्राफ्ट टैसल्स साड़ी
अगर कुछ हैवी लेकिन सोबर पहनने का मन है तो ऐसी सिल्क फ्लोरल हैंड क्राफ्ट टैसल्स साड़ी आजमाएं। इस साड़ी को टाइट बन हेयर स्टाइल के साथ पार्टी में पहनकर जा सकती हैं।
Image credits: Anupama Parameswaran/instagram
Hindi
एवरग्रीन ब्लैक सीक्विन साड़ी
ऐसी प्लेन ब्लैक एवरग्रीन सीक्विन साड़ी हमेशा पार्टी सीजन के लिए हाई डिमांड में रहती है। इसे आप मैचिंग ब्लाउज और पर्ल जूलरी के साथ चार चांद लगाने के लिए जरूर आजमाएं।
Image credits: Anupama Parameswaran/instagram
Hindi
फ्लोरल आर्ट वर्क बॉर्डर बनारसी साड़ी
आप ऐसी फ्लोरल आर्ट वर्क बॉर्डर बनारसी साड़ी को पहनकर स्टाइलिश के साथ-साथ स्लिम भी लग सकेंगी। बनारसी सिल्क हमेशा से ही एथनिक लुक के लिए पहली चॉइस रहती है।
Image credits: Anupama Parameswaran/instagram
Hindi
फ्लोवर प्रिंट जॉर्जेट साड़ी
हमेशा से ही लाइटवेट फ्लोवर प्रिंट जॉर्जेट साड़ी बेहद खूबसूरत लगती रही हैं। आप इस साड़ी को टाइट बन हेयर स्टाइल और ऑक्सीडाइज ज्वेलरी के साथ ऑफिस पार्टी में पहनकर जा सकती हैं।
Image credits: Anupama Parameswaran/instagram
Hindi
सिल्वर एंब्रायडरी वर्क डार्क साड़ी
लाइट दिखने वाली इस तरह की सिल्वर एंब्रायडरी वर्क डार्क साड़ी काफी खूबसूरत और स्टाइलिश लगती है। एक्ट्रेस की इस साड़ी का डिजाइन काफी अट्रैक्टिव हैं। इसे लाइट मेकअप के साथ कैरी करें।