Other Lifestyle

चमकदार स्किन

अनुष्का शर्मा की स्किन हमेशा चमकती रहती है। 35 साल की एक्ट्रेस एक बच्चे की मां हैं लेकिन उनकी स्किन आज भी 19 साल की लड़की की तरह दिखती है।

Image credits: Anushka Sharma Instagram

स्किनकेयर टिप्स

अनुष्का का चेहरा बिना मेकअप के भी ग्लो से भरा रहता है। तो चलिए जानते हैं आखिर क्या हैं एक्ट्रेस के स्किनकेयर टिप्स और ट्रिक्स।

Image credits: Anushka Sharma Instagram

मसाज

अनुष्का मेकअप लगाने से पहले हमेशा चेहरे की मसाज कराती हैं। उनकी मेकअप आर्टिस्ट संध्या शेखर कुछ सेकंड के लिए स्किन को अपलिफ्ट करने वाली मसाज करती है।

Image credits: Anushka Sharma Instagram

रोज वॉटर

सोने से पहले अनुष्का अपने चेहरे पर गुलाब जल छिड़कती हैं। ये सूजन, जलन और रेडनेस का इलाज करने के साथ त्वचा को हाइड्रेट करता है।

Image credits: Anushka Sharma Instagram

नारियल का तेल

कोकोनट ऑयल उनका पसंदीदा नैचुरल मॉइस्चराइजर है। यह ड्राई त्वचा को मुलायम बनाता है और इसका उपयोग भी वो रात में करती हैं।

Image credits: Anushka Sharma Instagram

केले का उपयोग

अनुष्का शर्मा के DIY में हमेशा केला शामिल होता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि केले विटामिन और मिनकस से भरपूर होते हैं जो त्वचा को मुलायम और चिकना बनाते हैं।

Image credits: Anushka Sharma Instagram

बनाना पैक

केला जिंक और मैग्नीशियम से भी भरपूर होता है। इसमें मुंहासे रोकने वाले गुण होते हैं। एक्ट्रेस केले को शहद और दही के साथ मिलाकर चेहरे पर इस्तेमाल करती हैं।

Image credits: Anushka Sharma Instagram

वर्कआउट

अनुष्का फिटनेस को लेकर बेहद सजग हैं। वो रनिंग, पिलाटे और होम एक्सरसाइज करती हैं। जिससे बॉडी से फील गुड हार्मोन एंडोर्फिन रिलीज होता है।

Image credits: Anushka Sharma Instagram

लिक्विड डाइट

एक्ट्रेस हमेशा पानी सही मात्रा में पीती हैं ताकि बॉडी और स्किन हाइड्रेट रहे। अनुष्का खाने में भी लिक्विट डाइट का इस्तेमाल करती हैं।

Image credits: Anushka Sharma Instagram