Hindi

सीने से दुपट्टा लगाना पुराना! सुनील शेड्डी की लाडो का Redefining Style

Hindi

दुपट्टा स्टाइलिंग के नए तरीके

सुनील शेट्टी की लाडो अथिया शेट्टी ने दुपट्टा स्टाइलिंग के नए तरीके दिखाए हैं। शॉल, फ्रंट फ्लो, क्लासिक ओपन, साइड पिनअप और पल्लू स्टाइल से आप भी अपने लुक को बना सकते हैं खास।

Image credits: instagram
Hindi

शॉल स्टाइल दुपट्टा

दुपट्टे को पूरी तरह से खोलकर कंधों पर शॉल की तरह ओढ़ लें। सर्दियों में स्टाइलिश और गर्माहट के लिए ये बेस्ट है। आप चाहें तो इसे कंधों से हटाकर सिर्फ बाजुओं पर भी हैंग कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

फ्रंट फ्लो स्टाइल दुपट्टा

दुपट्टे को एक कंधे पर डालें और दूसरे साइड सिरे को बाजु पर रखकर सामने की ओर लटकाएं। इसे आप सिंपल किसी खास फंक्शन वियर या ऑफिस लुक में ट्राय कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

क्लासिक ओपन स्टाइल दुपट्टा

 हैवी सूट के साथ दुपट्टे को दोनों कंधों पर हल्का ढीला रखते हुए खुला छोड़ दें। यह लुक सिंपल और एलिगेंट लगता है। खासकर अनारकली सूट या स्ट्रेट सूट के साथ रंग जमा देगा।

Image credits: social media
Hindi

साइड पिनअप स्टाइल दुपट्टा

अगर आपके सूट में क्लासिक वर्क या नई डिजाइंस हैं तो दुपट्टे को एक कंधे पर रखें और दूसरे सिरे को पिनअप कर लें। यह लुक फॉर्मल मीटिंग्स और फंक्शन के लिए परफेक्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

पल्लू स्टाइल दुपट्टा

आप चाहें तो दुपट्टे को एक कंधे से लेकर दूसरी तरफ कंधे पर डालते हुए पल्लू स्टाइल में प्लीट्स भी बनाकर साड़ी का इफेक्ट दे सकती हैं। यह ट्रेडिशनल और फेस्टिव मौकों के लिए एक बढ़िया है।

Image credits: social media

फूली नहीं समाएंगी मम्मी ! बसंत पंचमी पर गिफ्ट करें Anupmaa सी Saree

धक-धक होगी BF की हार्टबीट, Athiya Shetty जैसे Blouse Neck कराएं डीप

अप-टू-डेट मैम की ऑफिस में होगी वाहवाही! चुनें Yami Gautam से 6 सूट

ऑनलाइन सस्ते में खरीदें Silk Blend Suit, सहेली भी मांगेगी शॉपिंग लिंक