वी नेक का ब्लू पिंक एंब्रॉयडरी सूट ऑफिस लुक के लिए परफेक्ट च्वाइज है। आप यानी गौतम के सिंपल से लेकर हल्की एंब्रॉयडरी वाले सूट चुन सकती हैं।
ऑफिस में खास मौके के लिए आप यानी गौतम के चिकनकारी ब्लैक सूट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। लॉन्ग स्ट्रेट सूट में यू शेप नेकलाइन बनवाएं।
अगर आपको अनारकली सूट पहनना पसंद है तो ऑफिस के लिए कॉटन के सुंदर सूट चुनें।
आप ऑर्गेंजा दुपट्टा संग पीच सूट पहन खूबसूरत दिख सकती हैं। साथ में सलवार या पैंट कैरी करें।
वी नेकलाइन में गोटापट्टी का इस्तेमाल किया गया है। पोल्का डॉट सूट दिखने में यूनिक लग रहा है।
यामी गौतम का सिल्क ऑरेंज सूट भी ऑफिस के लिए परफेक्ट च्वॉइज हो सकता है। आप ऐसा सूट 26 जनवरी या 15 अगस्त को पहन खूबसूरत दिख सकती हैं।