बेल+कैप हुआ पुराना ! Blouse में जान डाल देंगी डोरी वाली Sleeve Design
Hindi

बेल+कैप हुआ पुराना ! Blouse में जान डाल देंगी डोरी वाली Sleeve Design

टाई नोड स्लीव
Hindi

टाई नोड स्लीव

फुल से लेकर बेल स्लीव हर कोई पहनता है लेकिन अब फैशन अपडेट करने का वक्त आ गया है। आप डोरी वाली स्लीव लगाकर ब्लाउज को और भी ज्यादा स्टाइलिश बना सकती हैं। 

Image credits: social media
नेट क्रॉस स्लीव
Hindi

नेट क्रॉस स्लीव

हल्की नेट पर ऐसी नेट क्रॉस स्लीव बहुत प्यारी लगती है। किसी भी प्लेन ब्लाउज को हैवी लुक देना चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ये मिनिमल होकर भी गॉर्जियस लग रहा है।

Image credits: social media
जिक जैक स्लीव
Hindi

जिक जैक स्लीव

डोरी डिजाइन अक्सर बैक में दी जाती है लेकिन आप इसे स्लीव्स के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ये हल्के और भारी दोनों ब्लाउज में जान डाल देगा। आप चाहे तो टेसल्स भी लगवाएं।

Image credits: social media
Hindi

ऑफ शोल्डर डोरी स्लीव

ऑफ शोल्डर कटआउट स्टाइल में मल्टी लेयर में डोरी दी गई है। यहां पर ये स्लीव्स सूट के लिए चुनी गई हैं हालांकि आप इसे ब्लाउज संग भी लगव सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

कटआउट डोरी स्लीव

ज्यादा तामझाम पसंद नहीं है तो कटआउट डोरी ब्लाउज पहनें। यहां पर डबल लेयर पर डोरी लगाई है। आप सेल्स या फिर टेसल्स का यूज करें। ये ब्लाउज को स्टाइल देने में कमी नहीं रखेगा। 

Image credits: social media
Hindi

सिंपल डोरी स्लीव

टाई नोट ब्लाउज आजकल फैशन स्टेटमेंट की डिफनेशन बने हुए हैं। आप ट्रेडिशल लुक में ऐसी स्लीव्स के साथ मॉर्डन लुक का तड़का लगा सकती है। ये स्लीव लहंगा-साड़ी दोनों संग खिलेगी।

Image credits: social media
Hindi

बलून डोरी स्लीव

फुल नेक पर ऐसा बलून डोरी स्लीव  ब्लाउज हर महिला के पास होना चाहिए। ये फॉर्मल के साथ ग्रेसफुल लगता है। आप टेलर भैया से 500 रुपए तक ऐसा ब्लाउज सिलवा सकती हैं। 

Image credits: social media

न चमक-दमक न हैवी डिजाइन ऑफिस हो शादी, पहनें Athiya Shetty सी जूलरी

लड़कों की नहीं हटेगी नजर! बसंत पंचमी में 5 तरह से करें बालों को स्टाइल

Bumper Discount वाले 7 मार्केट, रेट भी आधे और दाम भी 10रु से शुरू

गणतंत्र दिवस पर रग-रग में जोश भरेंगे मंगल पांडे के 10 मोटिवेशनल कोट्स