बसे पुराने बाजारों में से एक क्रॉफर्ड मार्केट में आप इंपोर्टेड चॉकलेट, कटलरी, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, स्टाइलिश ड्रेस, परफ्यूम और ग्रॉसरी की ढेर सारी शॉपिंग कर सकते हैं।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित जौहरी बाजार का नाम भी देश के चीप मार्केट्स है। यहां मिरर जूलरी, राजस्थानी हैंडीक्राफ्ट, एंब्रॉयडरी ड्रेस, होम डेकोरेशन कम दाम पर मिल जाते हैं।
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भी देश के सबसे सस्ते और मशहूर मार्केट मौजूद है। न्यू मार्केट वाले इस बाजार में आप साड़ियां, ब्राइडल शॉपिंग और रंग-बिरंगी चूड़ियां जूलरी ले सकते है।
सूरत को देश का सबसे बड़ा कपड़ा बाजार माना जाता है। 90 प्रतिशत पॉलिएस्टर सूरत से ही आता है। यहां मार्केट से आप सस्ते दामों में कढ़ाई, बुनाई, सिंथेटिक और थोक में कपड़े खरीद सकते हैं।
दिल्ली के चांदनी चौक बाजार को भी देश के सबसे सस्ते मार्केट में गिना जाता है। इस मार्केट में आप ट्रैडिशनल जूलरी, ब्राइडल लहंगे, एथनिक ड्रेस, इलेक्ट्रॉनिक खरीददारी कर सकते हैं।
दिल्ली का सरोजिनी नगर मार्केट बेहद ही सस्ता मार्केट है जहां आप 10 रुपये के ईयररिंग्स से 50 रुपए की टी-शर्ट या टॉप के साथ अपनी खरीददारी की शुरुआत कर सकते हैं।
दक्षिण मुंबई में स्थित यह लिंकिंग रोड बाजार बेहद सस्ता है। यहां से आप हर तरह के कपड़े, एक्सेसरीज और एंटीक के सामान खरीद सकते हैं।