Bumper Discount वाले 7 मार्केट, रेट भी आधे और दाम भी 10रु से शुरू
Hindi

Bumper Discount वाले 7 मार्केट, रेट भी आधे और दाम भी 10रु से शुरू

क्रॉफर्ड मार्केट
Hindi

क्रॉफर्ड मार्केट

बसे पुराने बाजारों में से एक क्रॉफर्ड मार्केट में आप इंपोर्टेड चॉकलेट, कटलरी, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, स्टाइलिश ड्रेस, परफ्यूम और ग्रॉसरी की ढेर सारी शॉपिंग कर सकते हैं।

Image credits: social media
जौहरी मार्केट
Hindi

जौहरी मार्केट

राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित जौहरी बाजार का नाम भी देश के चीप मार्केट्स है। यहां मिरर जूलरी, राजस्थानी हैंडीक्राफ्ट, एंब्रॉयडरी ड्रेस, होम डेकोरेशन कम दाम पर मिल जाते हैं।

Image credits: social media
न्यू मार्केट
Hindi

न्यू मार्केट

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भी देश के सबसे सस्ते और मशहूर मार्केट मौजूद है। न्यू मार्केट वाले इस बाजार में आप साड़ियां, ब्राइडल शॉपिंग और रंग-बिरंगी चूड़ियां जूलरी ले सकते है।

Image credits: Social Media
Hindi

सूरत टेक्सटाइल मार्केट

सूरत को देश का सबसे बड़ा कपड़ा बाजार माना जाता है। 90 प्रतिशत पॉलिएस्टर सूरत से ही आता है। यहां मार्केट से आप सस्ते दामों में कढ़ाई, बुनाई, सिंथेटिक और थोक में कपड़े खरीद सकते हैं।

Image credits: facebook
Hindi

चांदनी चौक बाजार

दिल्ली के चांदनी चौक बाजार को भी देश के सबसे सस्ते मार्केट में गिना जाता है। इस मार्केट में आप ट्रैडिशनल जूलरी, ब्राइडल लहंगे, एथनिक ड्रेस, इलेक्ट्रॉनिक खरीददारी कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

सरोजिनी नगर मार्केट

दिल्ली का सरोजिनी नगर मार्केट बेहद ही सस्ता मार्केट है जहां आप 10 रुपये के ईयररिंग्स से 50 रुपए की टी-शर्ट या टॉप के साथ अपनी खरीददारी की शुरुआत कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

लिंकिंग रोड मुंबई

दक्षिण मुंबई में स्थित यह लिंकिंग रोड बाजार बेहद सस्ता है। यहां से आप हर तरह के कपड़े, एक्सेसरीज और एंटीक के सामान खरीद सकते हैं।

Image credits: Social Media

गणतंत्र दिवस पर रग-रग में जोश भरेंगे मंगल पांडे के 10 मोटिवेशनल कोट्स

झटके से भी नहीं निकलेगी Gold चेन, पहनें मजबूत लॉक वाले 5 डिजाइन

मुंह दिखाई में सास पहनाएंगी खानदानी कंगन, पहने मानुषी छिल्लर सी साड़ी

Gold का छोड़े चक्कर ! फैंसी अजमेरी पायल संग करें बहू का स्वागत