Hindi

मुंह दिखाई में सास पहनाएंगी खानदानी कंगन, पहने मानुषी छिल्लर सी साड़ी

Hindi

नई नवेली दुल्हन पहनें मानुषी छिल्लर सी साड़ी

शादी के बाद मुंह दिखाई में आप सिंपल और एलिगेंट लुक अपनाना चाहती हैं, तो मानुषी छिल्लर की तरह मैटेलिक टिशू साड़ी कैरी करें। इसके साथ गोल्डन ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

पीच साड़ी करें ट्राई

नई नवेली दुल्हन पर सटल और सोबर कलर बहुत ही रॉयल लगते हैं। जैसे मानुषी छिल्लर ने पीच कलर की होरिजेंटल स्ट्राइप शिमर साड़ी कैरी की है। इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

रस्ट ग्रीन साड़ी

मुंह दिखाई में अगर आप अपनी सास की वाहवाही लेना चाहती हैं, तो रस्ट ग्रीन कलर की चंदेरी की साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ व्हाइट कट वर्क साड़ी

ऑफ व्हाइट बेस में सितारा वर्क की हुई कटवर्क साड़ी भी आप कैरी कर सकती हैं। इसके साथ हैवी वर्क किया हुआ फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइटवेट बॉर्डर साड़ी

मुंह दिखाई में सोबर और एलिगेंट लुक के लिए आप पीच कलर की साड़ी पहने, जिसमें सिल्वर कलर का बॉर्डर दिया हुआ है। इसके साथ सिल्वर कलर का ही स्ट्रैपी ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन बनारसी साड़ी

नई नवेली दुल्हन पर बनारसी साड़ी बहुत ही खूबसूरत लगती है। आप लाल, पीला, हरा रंग छोड़कर मुंह दिखाई में गोल्डन कलर की बनारसी साड़ी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

बर्न्ट ऑरेंज बांधनी साड़ी

मानुषी छिल्लर की तरह आप अपने मुंह दिखाई सेरेमनी में बर्न्ट ऑरेंज कलर की साड़ी पहन सकती है। जिसमें गोल्डन कलर के जरी का काम किया गया है।

Image credits: Instagram

Gold का छोड़े चक्कर ! फैंसी अजमेरी पायल संग करें बहू का स्वागत

सालों-साल रहेगी मजबूती ! झुमकी+टॉप्स छोड़ पहनें 2gm की Gold Bali

काले मोती संग जमेंगे 22k Gold Locket, सुहाग की निशानी बनेगी स्टेटमेंट​

कुंवारी कुड़ी पर फिदा होंगे मुंडे, V-नेक ब्लाउज संग चुनें ऐसी Sarees