काले मोती संग जमेंगे 22k Gold Locket, सुहाग की निशानी बनेगी स्टेटमेंट​
Hindi

काले मोती संग जमेंगे 22k Gold Locket, सुहाग की निशानी बनेगी स्टेटमेंट​

नए डिजाइन के गोल्ड पेंडेंट
Hindi

नए डिजाइन के गोल्ड पेंडेंट

मंगलसूत्र की शोभा बढ़ाने के लिए नए डिजाइन के गोल्ड पेंडेंट ट्राई करें। काले मोतियों से लेकर मीनाकारी तक, ये डिजाइन आपके लुक में चार चांद लगा देंगे।

Image credits: instagram
काले मोती टैसल्स वाला गोल्ड पेंडेंट
Hindi

काले मोती टैसल्स वाला गोल्ड पेंडेंट

आप मंगलसूत्र की खूबसूरती बढ़ाने के लिए काले मोतियों के साथ ऐसा काले मोती टैसल्स वाला गोल्ड पेंडेंट पहन सकती हैं। इसमें चेन में आपको काफी सारे डिजाइन भी देखने को मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
स्क्वायर कट गोल्ड पेंडेंट डिजाइन
Hindi

स्क्वायर कट गोल्ड पेंडेंट डिजाइन

मंगलसूत्र की खूबसूरती बढ़ाने के लिए ऐसा स्क्वायर कट गोल्ड पेंडेंट डिजाइन सबसे लेटेस्ट डिजाइन है। इसमें आप चाहें तो बारीक वाली डायमंड स्टोन भी लगवा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल मीनाकारी गोल्ड पेंडेंट डिजाइन

आप मंगलसूत्र में बारीकी कारीगरी चाहती हैं तो ऐसी ट्रेडिशनल मीनाकारी गोल्ड पेंडेंट डिजाइन चुनें। इस डिजाइन की गोल्ड पेंडेंट हर लेडी के गले की शाइन बढ़ा देगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

शॉर्ट गोल्ड पेंडेंट डिजाइन

देखने में इस तरह का शॉर्ट गोल्ड पेंडेंट डिजाइन बेहद खूबसूरत नजर आता है। गोल्ड चेन में आप चाहें तो ऐसा शानदार पेंडेंट डिजाइन चुन सकती हैं। इसके साथ स्टड्स को स्टाइल किया जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

राउंड स्टाइल गोल्ड पेंडेंट डिजाइन

आपको टेम्पल ज्वेलरी के डिजाइन में राउंड स्टाइल गोल्ड पेंडेंट वाले बारीक डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। पतली वाली चेन के साथ में कई सारे डिजाइंस आपके मंगलसूत्र की सुंदरता बढ़ा देंगे।

Image credits: social media

कुंवारी कुड़ी पर फिदा होंगे मुंडे, V-नेक ब्लाउज संग चुनें ऐसी Sarees

ऑफिस में दिखेंगी क्लासी! इन 6 इयररिंग्स से लगाएं खूबसूरती में चार-चांद

मॉम की टूटी कांच की चूड़ियां करेंगी कमाल, बनाएं 8 DIY होम डेकोर

सुनार से चेक कराएंगी सासु मां ! शादी में पहनें मजबूत सोने के कंगन