मॉम की टूटी कांच की चूड़ियां करेंगी कमाल, बनाएं 8 DIY होम डेकोर
Other Lifestyle Jan 22 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
फूलदान की सजावट
पुराने ग्लास वास के बाहरी हिस्से पर कांच की चूड़ियां चिपकाकर उसे नया लुक दें। यह डेकोर आपके लिविंग रूम की शोभा बढ़ा देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
टेबल लैंप
टूटी हुई मल्टीकलर की चूड़ियों को आप अपने पुराने टेबल लैंप को सुंदर बना सकते हैं। आप कलरफुल चूड़ियों को कुछ इस तरह से जोड़ें। लाइट जलने पर यह काफी खूबसूरत लगता है।
Image credits: pinterest
Hindi
कैंडल लाइट होल्डर
आप साबूत टूटी हुई चूड़ियों को कुछ इस तरह एक साथ जोड़कर कैंडल लाइट होल्डर बना सकती हैं। जब कैंडल जलेगी तो यह चमकदार लुक देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
विंड चाइम्स
कांच की चूड़ियों को धागे और घंटियों के साथ जोड़कर एक आकर्षक विंड चाइम बनाएं। यह आपके घर में एक सुकून भरी ध्वनि और सुंदरता लाएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
टेबल टॉप डिजाइन
पुराने टेबल टॉप पर टूटी चूड़ियों का उपयोग करके मोज़ेक पैटर्न बनाएं। फिर इसे जरी,मिरर पर्ल के साथ सजाएं। इसे देखकर हर कोई आपकी तारीफ करेंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
ग्लास और बोतल को सजाएं
आप टूटी हुई चूड़ी से कुछ इस तरह का आर्ट भी बना सकते हैं। आप बर्ड के लिए घोसला बना सकते हैं। वहीं पुराने ग्लास और बोतल पर टूटी चूड़ियों को जोड़कर डेकोर आइटम बना सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
फोटो फ्रेम डिजाइनिंग
साधारण फोटो फ्रेम को रंगीन चूड़ी के टुकड़ों से सजाएं। यह एक पर्सनल और क्रिएटिव टच देगा। आप मल्टीकलर चूड़ी या फिर सिंगल कलर की चूड़ियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।