Hindi

फैशनेबल सास के पैर छूकर गले लगाएगी बहू! गिफ्ट दें 6 प्लेन साटन साड़ी

Hindi

ग्रीन साटन साड़ी

ग्रीन साटन साड़ी को सीक्वेन ब्लाउज के साथ पेयर किया जा सकता है। ब्लाउज का फैंसी लुक प्लेन साड़ी क भी गॉर्जियस बना देगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रे साटन साड़ी

ग्रे साड़ियों के साथ सीक्वेन वर्क वाले ब्लैक या फिर मजेंटा पिंक ब्लाउज कैरी करें। प्लेन चमकती साड़ी में आप मधुबाला जैसी खूबसूरत दिखेंगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लू साटन साड़ी

सीक्वेन बॉर्डर संग सजे फुल स्लीव ब्लाउज के साथ ब्लू साटन साड़ी खूब चमक रही है। ऐसी साड़ियां कॉकटेल पार्टी में रंग जमा देंगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

साटन संग पहने कंट्रास्ट ब्लाउज

ब्लू प्लेन साटन साड़ी को आप कई तरीकों से खास बना सकते हैं। कंट्रास्ट डीप वी नेक ब्लाउज पहन अपने लुक को इनहेंस करें। 

Image credits: pinterest
Hindi

स्काई ब्लू साटन साड़ी

आपको साटन सिल्क साड़ियों में हल्का फैब्रिक मिल जाएगा जो दिखने में रॉयल लुक देता है। आप चाहे तो मैचिंग ब्लाउज और ज्वेलरी पहन खास दिख सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

नेवी ब्लू साटन साड़ी

गोल्डन एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ नेवी ब्लू साटन साड़ी एलिगेंट बना रही है। आप बहू को उसकी पसंदीदा कलर की साड़ी गिफ्ट करें। बहू खुशी से फूले न समाएगी। 

Image credits: pinterest

संस्कार मन और तन दोनों से छलकेगा, पहनें बसंत पंचमी पर लहरिया साड़ी

Namrata Shirodkar के एलिगेंट थ्री-पीस सूट, लहंगा-साड़ी भी लगेंगे फीके

दीदी के ससुराल में बढ़ेगी शान ! पहनें Sonam Kapoor से 8 Earrings

सोने सा चमकेगा बदन, बसंत पंचमी में पहनें Trendy येलो सिल्क सूट