ग्रीन साटन साड़ी को सीक्वेन ब्लाउज के साथ पेयर किया जा सकता है। ब्लाउज का फैंसी लुक प्लेन साड़ी क भी गॉर्जियस बना देगा।
ग्रे साड़ियों के साथ सीक्वेन वर्क वाले ब्लैक या फिर मजेंटा पिंक ब्लाउज कैरी करें। प्लेन चमकती साड़ी में आप मधुबाला जैसी खूबसूरत दिखेंगी।
सीक्वेन बॉर्डर संग सजे फुल स्लीव ब्लाउज के साथ ब्लू साटन साड़ी खूब चमक रही है। ऐसी साड़ियां कॉकटेल पार्टी में रंग जमा देंगी।
ब्लू प्लेन साटन साड़ी को आप कई तरीकों से खास बना सकते हैं। कंट्रास्ट डीप वी नेक ब्लाउज पहन अपने लुक को इनहेंस करें।
आपको साटन सिल्क साड़ियों में हल्का फैब्रिक मिल जाएगा जो दिखने में रॉयल लुक देता है। आप चाहे तो मैचिंग ब्लाउज और ज्वेलरी पहन खास दिख सकती हैं।
गोल्डन एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ नेवी ब्लू साटन साड़ी एलिगेंट बना रही है। आप बहू को उसकी पसंदीदा कलर की साड़ी गिफ्ट करें। बहू खुशी से फूले न समाएगी।