Hindi

Namrata Shirodkar के एलिगेंट थ्री-पीस सूट, लहंगा-साड़ी भी लगेंगे फीके

Hindi

कंट्रास्ट दुपट्टा वाइट सिल्क सूट

नम्रता का ये वाइट सिल्क सूट काफी प्यारा है। इस सूट के साथ एक्ट्रेस ने कॉन्ट्रास्ट गोल्डन दुपट्टा लिया है, जो इसे काफी डिसेंट बना रहा है। ये महिलाओं के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है।

Image credits: Our own
Hindi

चंदेरी सिल्क ट्रेडिशनल लाल सूट

रेड और गोल्डन कलर के कॉम्बिनेशन का सलवार सूट हमेशा स्टनिंग लगता है। इस सूट का फैब्रिक चंदेरी सिल्क है जिससे ये काफी डीसेंट लग रहा है। इसे हर उम्र की महिलाएं कैरी कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

सीक्विन हैंडक्राफ्ट हैवी शरारा सूट

पेस्टल कलर के सलवार सूट हमेशा ही एलिगेंट लगते हैं। आप किसी शादी-पार्टी के लिए नम्रता की तरह ऐसा सीक्विन हैंडक्राफ्ट हैवी शरारा सूट ले सकती हैं। ये पीस बहुत रॉयल लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन ऑर्गेंजा सिल्क पैंट सूट

येलो कलर का प्लेन ऑर्गेंजा सिल्क पैंट सूट काफी प्यारा लग रहा है। ये दिखने में जितना लाइट है पहनने में उतना ही ज्यादा कंफर्टेबल है। ये आपको एक सिंपल लुक देगा और कंफर्टेबल भी रखेगा।

Image credits: Our own
Hindi

थ्रेड एंड स्टोन एंब्रायडरी हैवी सूट

नम्रता का ये सूट काफी कंफर्टेबल लुक दे रहा है। इस सूट में धागे, स्टोन और पर्ल की हैवी कढ़ाई है। साथ ही बॉटम में पैंट दी गई है। नेट दुपट्टा संग सूट काफी सिंपल और डिसेंट लग रहा है।

Image credits: instagram

दीदी के ससुराल में बढ़ेगी शान ! पहनें Sonam Kapoor से 8 Earrings

सोने सा चमकेगा बदन, बसंत पंचमी में पहनें Trendy येलो सिल्क सूट

सुहागन की भरी मांग पूरा करेगी श्रृंगार, चुनें सिंदूर लगाने के 6 तरीके

बिटिया लगेगी मां की परछाई, पहनाएं नम्रता की बेटी सितारा से एथनिक वियर