सुहागन की भरी मांग पूरा करेगी श्रृंगार, चुनें सिंदूर लगाने के 6 तरीके
Hindi

सुहागन की भरी मांग पूरा करेगी श्रृंगार, चुनें सिंदूर लगाने के 6 तरीके

मांग भर कर सिंदूर लगाना
Hindi

मांग भर कर सिंदूर लगाना

मांग भरकर सिंदूर लगाना सुहागन की पहचान होती है। साड़ी या फिर लहंगे के साथ नई दुल्हन मांग भरकर सिंदूर लगाकर अपने चेहरे की शोभा को बढ़ा सकती हैं।

Image credits: instagram
वी शेप सिंदूर
Hindi

वी शेप सिंदूर

हेयर बन बना रही हैं तो आप वी शेप सिंदूर स्टाइल अपना सकती हैं। इसके लिए आपको लिक्विड सिंदूर की जरूरत पड़ेगी। 

Image credits: instagram
आधी मांग सिंदूर भरना
Hindi

आधी मांग सिंदूर भरना

रोजाना पूरी मांग भर कर सिंदूर लगाना संभव नहीं हो पाता। आप खुले बालों के साथ आधी मांग भर कर भी खूबसूरत दिखेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

बिना मांग निकाले सिंदूर लगाना

अगर आपने सेंटर पार्ट हेयरस्टाइल नहीं बनाई है तो आप सिंदूर को बिंदी स्टाइल में माथे में सजा सकती है। ये भी दिखने में अच्छा लगता है। 

Image credits: instagram
Hindi

माथे पर लंबा सिंदूर स्टाइल

मांग भरने के साथी कुछ महिलाएं माथे पर भी सिंदूर लगाती हैं यह स्टाइल भी दिखने में बेहद सुंदर और क्लासी लगता है।

Image credits: instagram
Hindi

सेमीसर्कल स्टाइल सिंदूर लगाना

आधी मांग भरने के साथ माथे में सिंदूर को सेमी सर्कल स्टाइल में भी लगाया जा सकता है। इससे मांग भरी दिखती है। आप साथ में गजरा हेयरस्टाइल कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram

बिटिया लगेगी मां की परछाई, पहनाएं नम्रता की बेटी सितारा से एथनिक वियर

लगेंगी नं.1 बहुरिया सास उतारेंगी नजर, Akshara Singh सी चुन लें 7 साड़ी

Rekha की लो-मेंटेनेंस 7 Hairstyles, दादी-नानी को भी बना देंगी फैंसी

बसंत पंचमी में लगेंगी शहजादी, पहनें गोटा पट्टी वाली 5 ज्वेलरी डिजाइन