मांग भरकर सिंदूर लगाना सुहागन की पहचान होती है। साड़ी या फिर लहंगे के साथ नई दुल्हन मांग भरकर सिंदूर लगाकर अपने चेहरे की शोभा को बढ़ा सकती हैं।
हेयर बन बना रही हैं तो आप वी शेप सिंदूर स्टाइल अपना सकती हैं। इसके लिए आपको लिक्विड सिंदूर की जरूरत पड़ेगी।
रोजाना पूरी मांग भर कर सिंदूर लगाना संभव नहीं हो पाता। आप खुले बालों के साथ आधी मांग भर कर भी खूबसूरत दिखेंगी।
अगर आपने सेंटर पार्ट हेयरस्टाइल नहीं बनाई है तो आप सिंदूर को बिंदी स्टाइल में माथे में सजा सकती है। ये भी दिखने में अच्छा लगता है।
मांग भरने के साथी कुछ महिलाएं माथे पर भी सिंदूर लगाती हैं यह स्टाइल भी दिखने में बेहद सुंदर और क्लासी लगता है।
आधी मांग भरने के साथ माथे में सिंदूर को सेमी सर्कल स्टाइल में भी लगाया जा सकता है। इससे मांग भरी दिखती है। आप साथ में गजरा हेयरस्टाइल कैरी कर सकती हैं।