सुहागन की भरी मांग पूरा करेगी श्रृंगार, चुनें सिंदूर लगाने के 6 तरीके
Other Lifestyle Jan 22 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
मांग भर कर सिंदूर लगाना
मांग भरकर सिंदूर लगाना सुहागन की पहचान होती है। साड़ी या फिर लहंगे के साथ नई दुल्हन मांग भरकर सिंदूर लगाकर अपने चेहरे की शोभा को बढ़ा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
वी शेप सिंदूर
हेयर बन बना रही हैं तो आप वी शेप सिंदूर स्टाइल अपना सकती हैं। इसके लिए आपको लिक्विड सिंदूर की जरूरत पड़ेगी।
Image credits: instagram
Hindi
आधी मांग सिंदूर भरना
रोजाना पूरी मांग भर कर सिंदूर लगाना संभव नहीं हो पाता। आप खुले बालों के साथ आधी मांग भर कर भी खूबसूरत दिखेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
बिना मांग निकाले सिंदूर लगाना
अगर आपने सेंटर पार्ट हेयरस्टाइल नहीं बनाई है तो आप सिंदूर को बिंदी स्टाइल में माथे में सजा सकती है। ये भी दिखने में अच्छा लगता है।
Image credits: instagram
Hindi
माथे पर लंबा सिंदूर स्टाइल
मांग भरने के साथी कुछ महिलाएं माथे पर भी सिंदूर लगाती हैं यह स्टाइल भी दिखने में बेहद सुंदर और क्लासी लगता है।
Image credits: instagram
Hindi
सेमीसर्कल स्टाइल सिंदूर लगाना
आधी मांग भरने के साथ माथे में सिंदूर को सेमी सर्कल स्टाइल में भी लगाया जा सकता है। इससे मांग भरी दिखती है। आप साथ में गजरा हेयरस्टाइल कैरी कर सकती हैं।