लगेंगी नं.1 बहुरिया सास उतारेंगी नजर, Akshara Singh सी चुन लें 7 साड़ी
Hindi

लगेंगी नं.1 बहुरिया सास उतारेंगी नजर, Akshara Singh सी चुन लें 7 साड़ी

पिंक बनारसी साड़ी विद कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज
Hindi

पिंक बनारसी साड़ी विद कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज

भोजपुरी एक्ट्रेस पिंक बनारसी साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। साड़ी के साथ उन्होंने ऑफ व्हाइट कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज पहना है।आप उनके इस लुक खास ओकेजन पर रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
ग्रीन कलर की रेडी टू वियर साड़ी
Hindi

ग्रीन कलर की रेडी टू वियर साड़ी

फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ अक्षरा सिंह ने साटन की ग्रीन कलर की रेडी टू वियर साड़ी पहन रखी है। पार्टी के लिए उनकी यह साड़ी परफेक्ट है। इस तरह की साड़ी आपको 2 हजार के अंदर मिल जाएगी।

Image credits: Instagram
ब्लैक साड़ी विद गोल्डन जरी वर्क
Hindi

ब्लैक साड़ी विद गोल्डन जरी वर्क

ब्लैक कलर की साड़ी में अक्षरा गॉर्जियस लग रही हैं। पूरी साड़ी में गोल्डन जरी का टच दिया गया है। हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ उन्होंने साड़ी पहना है। खास ओकेजन के लिए यह लुक बेस्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

अजरक प्रिंट साड़ी

ब्लैक साड़ी के बेस पर खूबसूरत अजरक प्रिंट बनाया गया है। एक्ट्रेस ने इसके साथ मैरुन प्रिंट वाला ब्लाउज कैरी किया है। क्लासिक और सोबर लुक के लिए इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक प्लेन साड़ी विद सीक्वेंस ब्लाउज

रेडी टू वियर साड़ी में अक्षरा के पास एक पिंक कलेक्शन भी है। एक्ट्रेस ने इसे ब्रालेट ब्लाउज के साथ पहना है। शादी के फंक्शन में आप इस तरह की क्यूट साड़ी को ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो सिल्क साड़ी

हल्की और ट्रेडिशनल सिल्क साड़ी पर्व त्योहार के लिए एक परफेक्ट चॉइस है। आप कुछ इस तरह की येलो साड़ी चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पेस्टल कलर की प्लेटेड साड़ी

ग्लैमरस पार्टी या इवेंट्स के लिए प्लेटेड साड़ी एक बेस्ट ऑप्शन है। इस साड़ी में आप एक अलग ही वुमन नजर आएंगी। इसे हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ फ्लॉन्ट करें।

Image credits: Instagram

Rekha की लो-मेंटेनेंस 7 Hairstyles, दादी-नानी को भी बना देंगी फैंसी

बसंत पंचमी में लगेंगी शहजादी, पहनें गोटा पट्टी वाली 5 ज्वेलरी डिजाइन

भूरी आंखों वाली बीवी लगेगी HI-FI, गिफ्ट करें Wamiqa Gabbi सी 8 साड़ी

Namrata vs Shilpa shirodkar स्टाइल के मामले में कौन सी बहन है नं.1