Hindi

Namrata vs Shilpa shirodkar स्टाइल के मामले में कौन सी बहन है नं.1

Hindi

नम्रता शिरोडकर के लुक्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर का स्टाइल गेम एक नंबर हैं। वह साड़ी में बेहद ही खूबसूरत लगती हैं, जैसे उन्होंने आइवरी कलर की खूबसूरत साड़ी कैरी की है।

Image credits: Instagram
Hindi

शिल्पा शिरोडकर का लुक

वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर भी 90s के दौर की फेमस एक्ट्रेस रही हैं और उनके लुक्स भी कमाल हैं। येलो कलर की शिफॉन साड़ी में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सूट में प्यारी लगती है नम्रता

व्हाइट कलर के सैटिन सिल्क सूट में नम्रता बहुत ही रॉयल और क्लासी लग रही हैं। उसके साथ उन्होंने गोल्डन ऑर्गेंजा चुन्नी और एमराल्ड नेकलेस पहना हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शिल्पा का धांसू लुक

बिग बॉस में नजर आईं शिल्पा शिरोडकर का ये लुक भी धांसू है। वह पर्पल कलर की सीक्वेंस स्कर्ट के साथ पर्पल कलर का ओवर साइज टॉप पहनी नजर आ रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नम्रता शिरोडकर का रॉयल लुक

साड़ी में नम्रता शिरोडकर के लुक्स की बात ही कुछ अलग होती हैं। जैसे उन्होंने इलेक्ट्रिक ब्लू कलर की हैवी बॉर्डर वाली साड़ी कैरी की और उसके साथ सत लाडा हार पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

शिल्पा का कप्तान सूट

वहीं शिल्पा शिरोडकर शेडेड ब्लू बांधनी प्रिंट काफ्तान सूट में बहुत ही कूल और कंफर्टेबल लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने क्रीम प्लाजो पैंट कैरी किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

नम्रता शिरोडकर का वेस्टर्न लुक

वेस्टर्न आउटफिट में भी नम्रता शिरोडकर बहुत ही स्टाइलिश और ग्लैमरस लगती हैं। जैसे उन्होंने ब्लैक और व्हाइट बॉडीकॉन हाफ स्लीव्स ड्रेस पहनी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शरारा कुर्ता में दिखीं शिल्पा शिरोडकर

दूसरी तरफ शिल्पा शिरोडकर ऑरेंज कलर के शरारा कुर्ता में बहुत ही खूबसूरत लग रही है। जिसके साथ उन्होंने इंफिनिटी ड्रेप स्टाइल चुन्नी पहनी हैं।

Image credits: Instagram

कुर्ती नहीं दुपट्टा लगेगा नौलखा, चुनवा लें Short Latkan वाले 7 Designs

ऑफिस हो या पार्टी, हर जगह के लिए परफेक्ट अक्षरा सिंह का White Pantsuit

शादी में सितारों सी चमकेंगी आप, पहनें ट्रेंडी Mirror Work Suit!

नाती के जनेऊ में बढ़ाएं मान, 2-3 ग्राम के Hanumani Pendant करें गिफ्ट