शादी में सितारों सी चमकेंगी आप, पहनें ट्रेंडी Mirror Work Suit
Other Lifestyle Jan 21 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
देखें मिरर वर्क सूट की डिजाइन
शादी या किसी खास मौके पर चाँद सी चमकना चाहती हैं? मिरर वर्क सूट के नए डिजाइन देखें, जो आपको देंगे एक खूबसूरत और स्टाइलिश लुक। कॉटन से लेकर वेलवेट तक, हर फैब्रिक में उपलब्ध।
Image credits: Pinterest
Hindi
मिरर वर्क पटियाला सूट
बसंत पंचमी के लिए हो या फिर शादी के लिए चाहिए कुछ खास तो खूबसूरत लुक के लिए पहनें मिरर वर्क वाले पटियाला सूट। ये देंगे आपको सुंदर और संस्कारी लुक।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लेयर्ड मिरर वर्क सूट
फ्लेयर्ड मिरर वर्क सूट की ये खूबसूरत डिजाइन मॉडर्न टच के साथ आ रही है। इसमें स्ट्रेप और फ्लेयर है, जो इसे अट्रेक्टीव और क्लासी लुक देता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
मिरर वर्क कॉटन सूट
ऑफिस या पूजा के लिए इस तरह के मिरर के काम वाले सूट सुंदर और पहनने में आरामदायक होते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
ऑर्गेंजा मिरर वर्क सूट
ऑर्गेंजा फैब्रिक में मिरर वर्क का काम सूट या फिर कुर्ती की खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। मिरर वर्क कुर्ती की चमक और खूबसूरती आपके हुस्न को संवारेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
वेलवेट मिरर वर्क सूट
सर्दियों का सीजन है और इसमें अगर चांद सा चमकना है, तो आप वेलवेट फेब्रिक में इस तरह से मिरर वर्क के काम वाले सूट पहन सकते हैं।