Hindi

केसरिया साड़ी में गौतम अडानी की पत्नी के ठाठ! गजब हैं एथनिक Look

Hindi

प्रीति अडानी का साड़ी लुक

बिजनेस टाइकून गौतम अडानी की बीवी प्रीति अडानी महाकुंभ में नजर आईं। प्रीति अडानी ने केसरिया रंग की फ्लोरल पेंट वाली खूबसूरत साड़ी पहनी थी।

Image credits: our own
Hindi

प्रीति अडानी का सिंपल सोबर लुक

प्रीति अदानी ने अपने साड़ी लुक को मिनिमम ज्वेलरी के साथ पेयर किया है। गले में मोतियों का नेकलेस और हाथ में सिंगल चूड़ी उनके ओवरऑल लुक को सिंपल और डीसेंट बना रही है।

Image credits: our own
Hindi

साटन कलरफुल सूट

प्रीति अडानी में ग्रीन, पिंक के साथ गहरी हरे रंग का साटन खूबसूरत सूट पहना है। स्लीव के बॉर्डर में हल्की एंब्रॉयडरी सूट की शान बढ़ा रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

पोल्का डॉट एंब्रॉयडरी सूट

नीले रंग के पोल्का डॉट सूट के नेकलाइन में भारी एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है। इस सूट में प्रीति अडानी एलिगेंट लग रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कंट्रास्ट बॉर्डर की साड़ी

प्रीति अडानी की पिंक और येलो सिल्क साड़ी उनके सिंपल लुक को भी क्लासी बना रही है। साड़ी के साथ डबल लेयर का पर्ल हार जम रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

येलो जरी एंब्रॉयडरी सूट

येलो जरी एंब्रॉयडरी सूट में दुपट्टा भी सेम फैब्रिक का है। क्लासी लुक के लिए प्रीति अडानी के साड़ी और सूट लुक से कोई भी महिला इंस्पिरेशन ले सकती है। 

Image credits: instagram

स्टाइल और ग्लैमर की लगेंगी क्वीन, पहनें Namrata Shirodkar सी जूलरी

बिना दुपट्टा भी स्टाइल रहेगी बरकरार ! चुनें 8 Stylish Salwar Suit

चाची सास मांगेगी उधार ! नई बहू फैंसी बिछिया संग लुक बनाएं खास

आंटी नहीं भाभी कहेंगे सब ! 45+ वुमन पहनें 8 Net Salwar Suit