स्टाइल और ग्लैमर की लगेंगी क्वीन, पहनें Namrata Shirodkar सी जूलरी
Other Lifestyle Jan 21 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
देखें नम्रता शिरोडकर के जूलरी कलेक्शन
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर के खूबसूरत जूलरी कलेक्शन की झलक। हैवी झुमके से लेकर ट्रेडिशनल टेंपल जूलरी तक, देखें उनके स्टाइलिश गहने।
Image credits: Instagram
Hindi
हैवी झुमका
कुंदन और पोलकी डिजाइन की ये झुमका न सिर्फ नम्रता के कानों की खूबसूरती बढ़ा रही है, बल्की ये आपके लुक पर भी चार चांद लगा देगी।
Image credits: Instagram
Hindi
टेंपल जूलरी डिजाइन
भले ही नम्रता शिरोडकर बॉलीवुड से थीं, लेकिन सुपर स्टार महेश बाबू से शादी के बाद, नम्रता ने खुद को साउथ इंडिया के रंग में ढाला ये आप इनके टेंपल जूलरी को देख कर अंदाजा लगा सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ईयर कफ
नम्रता शिरोडकर के ये ट्रेंडी इयर कफ आपको भी सेलेब्रिटी लुक देगा। इयर कफ के ये डिजाइन इतने खूबसूरत और हैवी हैं कि आपको इसके साथ कोई और जूलरी पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
एम्राल्ड नेकलेस
एडी के बाद कोई जूलरी अगर सबसे ज्यादा ट्रेंड में रही होगी तो वह है एम्राल्ड स्टोन जूलरी। आप भी अपने साड़ी, सूट और लहंगा के लिए इस तरह के एम्राल्ड नेकपीस सेट ले सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
डायमंड चोकर
चोकर जूलरी की हर डिजाइन सेलेब्स और आम लोगों के बीच ट्रेंड में है, ऐसे में आप भी साड़ी और सूट के साथ क्लासी डायमंड, एम्राल्ड और रूबी स्टोन वाले चोकर कैरी कर सकते हैं।