Hindi

ढोलना देख पत्नी बोलेगी WOW, मंगलसूत्र के साथ पहनाएं ये ट्रेंडी डिजाइन

Hindi

देखें बिहारी ढोलना के डिजाइन

मुंह दिखाई के लिए ढोलना ढूंढ रहे हैं? सिंपल, डबल पेंडेंट, मोर डिजाइन, मराठी स्टाइल, या झुलनी वाले डिज़ाइन, बजट के हिसाब से चुनें। बहू खुश हो जाएगी!

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल ढोलना पैटर्न

बजट 5 ग्राम या इससे कम है, तो इस तरह के सिंपल और सुंदर ढोलना पेंडेंट लें और बहू को खुश करें। ये डिजाइन डेलीवियर के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

डबल पेंडेंट ढोलना डिजाइन

बजट अच्छा खासा है और बहू को पहली नजर में खुश करने का सोच रखा है, तो ये डिजाइन भी आपकी बहू को खूब बाएगा। इसमें डबल लेयर में ढोलना का पेंडेंट है और एंटीक पॉलिश हुआ है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मोर डिजाइन ढोलना

छोटा लेकिन सुंदर डोलाना का डिजाइन ढूंढ रहे हैं, तो ये मोर वाले मीनाकारी ढोलना डिजाइन एक नंबर है। ये डिजाइन कम कीमत पर खूबसूरत है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मराठी स्टाइल ढोलना

वैसे तो ढोलना खास तौर पर बिहार में पहना जाता है, जिसमें पारंपरिक से लेकर मॉर्डन ढोलना में कई तरह के डिजाइन आते हैं, जिसमें से एक है ये मराठी स्टाइल पेंडेंट।

Image credits: Pinterest
Hindi

झुलनी वाले ढोलना डिजाइन

ढोलना के डिजाइन तो आप सभी ने बहुत देखा, होगा ऐसे में शादी के सीजन और बहुत को मुंह दिखाई में देना चाहती हैं, कुछ खास तो इस तरह के झुलनी वाले ढोलना गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest

केसरिया साड़ी में गौतम अडानी की पत्नी के ठाठ! गजब हैं एथनिक Look

स्टाइल और ग्लैमर की लगेंगी क्वीन, पहनें Namrata Shirodkar सी जूलरी

बिना दुपट्टा भी स्टाइल रहेगी बरकरार ! चुनें 8 Stylish Salwar Suit

चाची सास मांगेगी उधार ! नई बहू फैंसी बिछिया संग लुक बनाएं खास