पोते के जनेऊ में बढ़ाएं मान, 2-3 ग्राम के Hanumani Pendant करें गिफ्ट
Other Lifestyle Jan 21 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
देखें हनुमानी पेंडेंट के डिजाइन
बिहार में नाती के जन्म, मुंडन या फिर जनेऊ में उसे नानी-नाना की ओर से हनुमानी पेंडेंट दिया जाता है। ऐसे में आपको भी अपने नाती को हनुमानी देना है, तो देखें ये ट्रेंडी डिजाइन।
Image credits: Pinterest
Hindi
अर्ध चांद हनुमानी डिजाइन
अर्ध चांद के साथ हनुमान जी की प्रतिमा वाली ये हनुमानी बेहद खूबसूरत और ट्रेंडी डिजाइन में से एक है, जिसमें गुलाबी नग का बारीकी से काम हुआ है।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंपल हनुमानी लॉकेट
नाती को ज्यादा चमक-दमक नहीं पसंद तो ऐसे हनुमानी पेंडेंट भी आप खरीद सकते हैं, गोल्ड हनुमानी की ये डिजाइन सिंपल और खूबसूरत है।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्टोन वर्क हनुमानी लॉकेट
हनुमानी पेंडेंट में कुछ डिजाइन और पैटर्न चाहते हैं, तो इस तरह पेंडेंट में स्टोन का काम भी आपके नाती को अच्छा लगेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
अंडाकार हनुमानी पेंडेंट
अंडाकार पेंडेंट या कॉइन में इस तरह के हनुमान जी की आकृति वाली हनुमानी लॉकेट भी आपको बजट में मिल जाएगी, साथ ही ये मजबूत भी होती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
प्लेंन कॉइन हनुमानी लॉकेट
सिक्के में हनुमान जी की आकृति वाली ये हनुमानी पेंडेंट कम दाम पर मिल जाएगी। आप अपने बजट के हिसाब से पेंडेंट का आकर छोटा बड़ा कर सकते हैं।