Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
ट्रेंडी साड़ी हेयरस्टाइल
दीपिका के 7 साड़ी हेयरस्टाइल से छोटी बहू को मिलेगा संस्कारी और स्टाइलिश लुक। सिंपल बन से लेकर ट्रेंडी पोनीटेल तक, हर मौके के लिए परफेक्ट हेयरस्टाइल।
Image credits: social media
Hindi
स्ट्रैट लेंथ हेयर स्टाइल
इस स्ट्रैट लेंथ हेयर स्टाइल को आप बॉसी पर्सनैलिटी दिखाने के लिए ट्राई कर सकती हैं। कॉटन से लेकर सिल्क तक हर साड़ी पर ये खूब जचेगी।
Image credits: instagram
Hindi
ट्विस्टेड ब्रेड बन हेयर स्टाइल
क्लासी लुक के लिए बहुरानी ट्विस्टेड ब्रेड बन हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। यह स्टाइल लंबी और छोटी दोनों लेंथ के बालों पर बहुत शानदार लगती है।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लीक्स लो पोनीटेल हेयर स्टाइल
महिलाएं और लड़कियां खूबसूरत लुक के साथ इस तरह की फ्लीक्स लो पोनीटेल हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। ये बहुरानी को बहुत ही सोबर लुक देने में मदद करेगी।
Image credits: social media
Hindi
कर्ली वेव्स हेयरस्टाइल
एक्ट्रेस के बालों में कर्ली वेव्स सुंदर लगते हैं। यह लुक बेहद कूल और ट्रेंडी है, जिसे आप पार्टी से लेकर ऑफिस में क्लासी ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
ट्विस्टेड ब्रेड हेयर स्टाइल
सलवार सूट से लेकर साड़ी लुक के साथ आप इस हेयर स्टाइल को कैरी किया है। इस ट्विस्टेड ब्रेड से आप लुक को अट्रैक्टिव बना सकती है।
Image credits: instagram
Hindi
गजरा बन हेयरस्टाइल
शादियों और पार्टी में ज्यादातर साड़ियों के साथ बन हेयर स्टाइल को कैरी करें। आजकल यह गजरा बन हेयरस्टाइल ट्रेंड में है। क्लासी लुक देने के लिए गजरे का इस्तेमाल करें।