Hindi

कुर्ती नहीं दुपट्टा लगेगा नौलखा, चुनवा लें Short Latkan वाले 7 Designs

Hindi

7 शॉर्ट लटकन करें ट्राई

अपने दुपट्टे को नया और स्टाइलिश लुक देने के लिए इन 7 शॉर्ट लटकन डिजाइन्स को ट्राई करें। डॉल, घुंघरू, मिरर से लेकर गोल्डन सितारा तक, हर तरह के डिजाइन यहां मौजूद हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डॉल शॉर्ट लटकन डिजाइन

बाजार में आपको छोटी डिजाइन वाली लटकन की ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। आप दुपट्टा को ट्रेडिशनल और एथनिक लुक देने के लिए ऐसी डॉल शॉर्ट लटकन डिजाइन लगा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

घूंघरू शॉर्ट लटकन डिजाइन

राउंड शेप डिजाइन वाली घूंघरू शॉर्ट लटकन डिजाइन में आपको थ्रेड बॉल्‍स भी मिल जाएंगी। इस तरह की लटकन बहुत ही हैवी लुक देने के लिए सबसे बेस्ट रहती है।

Image credits: pinterest
Hindi

मिरर शॉर्ट लटकन डिजाइन

इस तरह की मिरर शॉर्ट लटकन डिजाइन का इस्तेमाल दुपट्टों की खूबसूरती को बढ़ा देगा। इस तरह के लटकन को आप नेट या सिल्क फैब्रिक के हैवी दुपट्टों में लगा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल टैसल्स शॉर्ट डिजाइन

मिरर, बीड्स या पर्ल टैसल्स शॉर्ट डिजाइन लटकन भी बहुत ही शानदार लगती हैं। ये आपको 50 रुपए से लेकर 150 रुपए तक की सस्ती रेंज में मिल जाएंगे। इससे आपके दुपट्टे का रंग-रूप खिल जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

शॉर्ट गोल्डन सितारा लटकन

अगर आप कॉटन के दुपट्टे में लटकन लगाना चाहती हैं, तो उसके लिए ऐसे शानदान शॉर्ट गोल्डन सितारा लटकन चुनें। इससे आपके पीस का रूप खिल उठेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

फैब्रिक शॉर्ट लटकन डिजाइन

दुपट्टे के लिए फैब्रिक शॉर्ट लटकन डिजाइन भी बेस्‍ट रहती है। कोशिश करें कि लटकन का रंग आपके दुपट्टे से मैच करता हुआ हो। 

Image credits: pinterest
Hindi

पिलो शॉर्ट लटकन डिजाइन

अगर आपको मैचिंग लटकन नहीं मिल रही है तो आप गोल्‍डन बेस कलर के साथ कलरफुल गोटा पिलो शॉर्ट लटकन डिजाइन का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest

ऑफिस हो या पार्टी, हर जगह के लिए परफेक्ट अक्षरा सिंह का White Pantsuit

शादी में सितारों सी चमकेंगी आप, पहनें ट्रेंडी Mirror Work Suit!

नाती के जनेऊ में बढ़ाएं मान, 2-3 ग्राम के Hanumani Pendant करें गिफ्ट

सिमर सी संस्कारी लगेगी छोटी बहुरानी, बनाएं Dipika की 7 साड़ी Hairstyle