Hindi

ऑफिस हो या पार्टी, हर जगह के लिए परफेक्ट अक्षरा सिंह का White Pantsuit

Hindi

बॉस लेडी लुक में अक्षरा सिंह

अक्षरा सिंह ने व्हाइट पैंटसूट में लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं। ये आउटफिट क्लासी के साथ मॉडर्न स्टाइल पेश कर रही है।

Image credits: @akshara singh
Hindi

स्टाइल क्लासी और ट्रेंडी हेयरस्टाइल

अक्षरा सिंह ने पेंट शूट के साथ अपने कर्ली बालों को खुला रखा है। उनके ओव्हर ऑल लुक को और अधिक अट्रेक्टिव बना रहे हैं। 

Image credits: @akshara singh
Hindi

परफेक्ट मेकअप

अक्षरा ने अपने मेकअप में डार्क रेड लिपस्टिक लगाई है, जो उनके व्हाइट आउटफिट के साथ एक शानदार कंट्रास्ट दे रहा है।

Image credits: @akshara singh
Hindi

एसेसरीज़

अक्षरा ने व्हाइट पेंट सूट के साथ गोल्डन नेकलेस कैरी किया है। सिम्पल एसेसरीज़ उनके लुक को ग्रेसफुल बना रही है।

Image credits: @akshara singh
Hindi

पर्सनाल्टी के साथ परफेक्ट मैच

अक्षरा सिंह की हाइट और पर्सनाल्टी उनके इस आउटफिट में उभरकर सामने आई है।

Image credits: @akshara singh
Hindi

पॉइंटेड ब्लैक हील्स

भोजपुरी एक्ट्रेस ने अपने व्हाइट आउटफिट के साथ ब्लैक पॉइंटेड हील्स पहनी हैं, जिसपर गोल्डन स्टड हैं। ये उनके लुक को स्टाइलिश फिनिशिंग टच दे रहा है।

Image credits: @akshara singh
Hindi

फैंस को पसंद आया अक्षरा का ट्रेंडी लुक

अक्षरा ने फुल कॉन्फिडेंस के साथ स्टाइलिश पोज़ दिए हैं । अक्षरा सिंह का व्हाइट पेंट सूट का स्टाइल फैंस के बीच ट्रेंड सेट करने वाला है।

Image credits: @akshara singh

शादी में सितारों सी चमकेंगी आप, पहनें ट्रेंडी Mirror Work Suit!

नाती के जनेऊ में बढ़ाएं मान, 2-3 ग्राम के Hanumani Pendant करें गिफ्ट

सिमर सी संस्कारी लगेगी छोटी बहुरानी, बनाएं Dipika की 7 साड़ी Hairstyle

ढोलना देख पत्नी बोलेगी WOW, मंगलसूत्र के साथ पहनाएं ये ट्रेंडी डिजाइन!