आजकल हाफ-बन हेयरस्टाइल ट्रेंड में है। यह स्टाइल लंबे और छोटे दोनों लेंथ के बालों पर बहुत शानदार लगता है। आप इस लुक को डिजाइनर सूट पर ट्राई कर सकती हैं।
रेखा के बालों में कर्ली वेव्स सुंदर लग रहे है। यह लुक बेहद कूल और ट्रेंडी लगता है, इसे आप एथनिक से लेकर वेस्टर्न आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
आउटफिट्स हो, साड़ी हो या फिर सूट.. आप अट्रैक्टिव दिखने के लिए रेखा की तरह हाई पोनीटेल हेयर स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। ये आपको यंग दिखाने का काम करेगी।
यह हेयर स्टाइल हमेशा ही साड़ियों के लिए ट्रेंड में रहती है। अपने सूट और साड़ी के लुक को अट्रैक्टिव और स्टाइलिश बनाने के लिए इस गजरा बन एथनिक हेयर स्टाइल को कैरी करें।
स्टाइलिश साड़ी के साथ स्ट्रेट हेयर स्टाइल हमेशा स्टनिंग लगते हैं। जो देखने में बेहद खूबसूरत लगता है। हर उम्र पर ये लुक स्टनिंग लगता है।
अगर आप शादियों में बन हेयर स्टाइल बनाकर थक गई हैं, तो इस बार स्टाइलिश और गॉर्जियस लुक लेने के लिए साइड हाई पोनीटेल हेयर स्टाइल आजमाएं। इसे हेयर एसेसरीज से डेकोर करें।
रेखा की ये हाफ क्लच सेंटर पार्टिंग हेयर स्टाइल को भी आप कॉपी कर सकती हैं। नया लुक ट्राई करने के लिए यह स्टाइल एकदम परफेक्ट ऑप्शन है।