Rekha की लो-मेंटेनेंस 7 Hairstyles, दादी-नानी को भी बना देंगी फैंसी
Other Lifestyle Jan 22 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
हाई बन हेयर स्टाइल
आजकल हाफ-बन हेयरस्टाइल ट्रेंड में है। यह स्टाइल लंबे और छोटे दोनों लेंथ के बालों पर बहुत शानदार लगता है। आप इस लुक को डिजाइनर सूट पर ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
कर्ली वेव्स हेयर स्टाइल
रेखा के बालों में कर्ली वेव्स सुंदर लग रहे है। यह लुक बेहद कूल और ट्रेंडी लगता है, इसे आप एथनिक से लेकर वेस्टर्न आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
हाई पोनीटेल हेयर स्टाइल
आउटफिट्स हो, साड़ी हो या फिर सूट.. आप अट्रैक्टिव दिखने के लिए रेखा की तरह हाई पोनीटेल हेयर स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। ये आपको यंग दिखाने का काम करेगी।
Image credits: instagram
Hindi
गजरा बन एथनिक हेयर स्टाइल
यह हेयर स्टाइल हमेशा ही साड़ियों के लिए ट्रेंड में रहती है। अपने सूट और साड़ी के लुक को अट्रैक्टिव और स्टाइलिश बनाने के लिए इस गजरा बन एथनिक हेयर स्टाइल को कैरी करें।
Image credits: social media
Hindi
स्ट्रैट हेयर स्टाइल
स्टाइलिश साड़ी के साथ स्ट्रेट हेयर स्टाइल हमेशा स्टनिंग लगते हैं। जो देखने में बेहद खूबसूरत लगता है। हर उम्र पर ये लुक स्टनिंग लगता है।
Image credits: facebook
Hindi
साइड हाई पोनीटेल हेयर स्टाइल
अगर आप शादियों में बन हेयर स्टाइल बनाकर थक गई हैं, तो इस बार स्टाइलिश और गॉर्जियस लुक लेने के लिए साइड हाई पोनीटेल हेयर स्टाइल आजमाएं। इसे हेयर एसेसरीज से डेकोर करें।
Image credits: Our own
Hindi
हाफ क्लच सेंटर पार्टिंग हेयर स्टाइल
रेखा की ये हाफ क्लच सेंटर पार्टिंग हेयर स्टाइल को भी आप कॉपी कर सकती हैं। नया लुक ट्राई करने के लिए यह स्टाइल एकदम परफेक्ट ऑप्शन है।