Rekha की लो-मेंटेनेंस 7 Hairstyles, दादी-नानी को भी बना देंगी फैंसी
Hindi

Rekha की लो-मेंटेनेंस 7 Hairstyles, दादी-नानी को भी बना देंगी फैंसी

हाई बन हेयर स्टाइल
Hindi

हाई बन हेयर स्टाइल

आजकल हाफ-बन हेयरस्टाइल ट्रेंड में है। यह स्टाइल लंबे और छोटे दोनों लेंथ के बालों पर बहुत शानदार लगता है। आप इस लुक को डिजाइनर सूट पर ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: social media
कर्ली वेव्स हेयर स्टाइल
Hindi

कर्ली वेव्स हेयर स्टाइल

रेखा के बालों में कर्ली वेव्स सुंदर लग रहे है। यह लुक बेहद कूल और ट्रेंडी लगता है, इसे आप एथनिक से लेकर वेस्टर्न आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: social media
हाई पोनीटेल हेयर स्टाइल
Hindi

हाई पोनीटेल हेयर स्टाइल

आउटफिट्स हो, साड़ी हो या फिर सूट.. आप अट्रैक्टिव दिखने के लिए रेखा की तरह हाई पोनीटेल हेयर स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। ये आपको यंग दिखाने का काम करेगी।

Image credits: instagram
Hindi

गजरा बन एथनिक हेयर स्टाइल

यह हेयर स्टाइल हमेशा ही साड़ियों के लिए ट्रेंड में रहती है। अपने सूट और साड़ी के लुक को अट्रैक्टिव और स्टाइलिश बनाने के लिए इस गजरा बन एथनिक हेयर स्टाइल को कैरी करें।

Image credits: social media
Hindi

स्ट्रैट हेयर स्टाइल

स्टाइलिश साड़ी के साथ स्ट्रेट हेयर स्टाइल हमेशा स्टनिंग लगते हैं। जो देखने में बेहद खूबसूरत लगता है। हर उम्र पर ये लुक स्टनिंग लगता है। 

Image credits: facebook
Hindi

साइड हाई पोनीटेल हेयर स्टाइल

अगर आप शादियों में बन हेयर स्टाइल बनाकर थक गई हैं, तो इस बार स्टाइलिश और गॉर्जियस लुक लेने के लिए साइड हाई पोनीटेल हेयर स्टाइल आजमाएं। इसे हेयर एसेसरीज से डेकोर करें।

Image credits: Our own
Hindi

हाफ क्लच सेंटर पार्टिंग हेयर स्टाइल

रेखा की ये हाफ क्लच सेंटर पार्टिंग हेयर स्टाइल को भी आप कॉपी कर सकती हैं। नया लुक ट्राई करने के लिए यह स्टाइल एकदम परफेक्ट ऑप्शन है।

Image credits: social media

बसंत पंचमी में लगेंगी शहजादी, पहनें गोटा पट्टी वाली 5 ज्वेलरी डिजाइन

भूरी आंखों वाली बीवी लगेगी HI-FI, गिफ्ट करें Wamiqa Gabbi सी 8 साड़ी

Namrata vs Shilpa shirodkar स्टाइल के मामले में कौन सी बहन है नं.1

कुर्ती नहीं दुपट्टा लगेगा नौलखा, चुनवा लें Short Latkan वाले 7 Designs