बसंती पंचमी पर खुद को स्टाइलिश दिखाना है तो इस बार गोटा पट्टी की ज्वेलरी ट्राई करें। इससे आपका लुक सबसे अलग तो दिखेगा ही साथ ही आप महफिल की शान भी बन जाएंगी।
बसंत पंचमी पर इस बार आप गोटा पट्टी से बनी डिजाइनर इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं। बारिक सफेद और गोल्डन मोतियों से जड़ी ये इयररिंग्स आपके लुक में चार चांद लगा देंगी।
इस बसंत पंचमी आप अपनी साड़ी या फिर सूट से मैच करती गोटा पट्टी की डिजाइनर अंगूठी भी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की अंगूठियां शॉप्स पर सस्ते दाम में मिल जाएंगी।
बसंत पंचमी पर आप अपनी साड़ी, सूट या फिर लहंगा से मैच करती कलरफुल गोटा पट्टी वाली चूड़ियां भी पहन सकती हैं। इस तरह की डिजाइनर चूडियां आउटफिट्स को ओर खूबसूरत बना देती हैं।
गोटा पट्टी से बना डिजाइनर नेकलेस भी आप इस बार बसंत पंचमी पर कैरी कर सकती हैं। इस तरह के नेकलेस शॉप्स पर डिफरेंट कलर कॉम्बिनेशन में आसानी से मिल जाएंगे।
गोटा पट्टी से बने हथफूल भी आपके स्टाइल को ज्यादा ग्रेसफुल बना देंगे। इस तरह के हथफूल कई कलर कॉम्बिनेशन में मिल जाएंगे। आप अपने आउटफिट से मैच कर इसे स्टाइल कर सकती हैं।