बसंत पंचमी में लगेंगी शहजादी, पहनें गोटा पट्टी वाली 5 ज्वेलरी डिजाइन
Hindi

बसंत पंचमी में लगेंगी शहजादी, पहनें गोटा पट्टी वाली 5 ज्वेलरी डिजाइन

Hindi

बसंत पंचमी पर पहने गोटा पट्टी ज्वेलरी

बसंती पंचमी पर खुद को स्टाइलिश दिखाना है तो इस बार गोटा पट्टी की ज्वेलरी ट्राई करें। इससे आपका लुक सबसे अलग तो दिखेगा ही साथ ही आप महफिल की शान भी बन जाएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

1. गोटा पट्टी के इयररिंग्स

बसंत पंचमी पर इस बार आप गोटा पट्टी से बनी डिजाइनर इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं। बारिक सफेद और गोल्डन मोतियों से जड़ी ये इयररिंग्स आपके लुक में चार चांद लगा देंगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

2. गोटा पट्टी की डिजाइनर अंगूठी

इस बसंत पंचमी आप अपनी साड़ी या फिर सूट से मैच करती गोटा पट्टी की डिजाइनर अंगूठी भी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की अंगूठियां शॉप्स पर सस्ते दाम में मिल जाएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

3. गोटा पट्टी से बनी डिजाइनर चूड़ियां

बसंत पंचमी पर आप अपनी साड़ी, सूट या फिर लहंगा से मैच करती कलरफुल गोटा पट्टी वाली चूड़ियां भी पहन सकती हैं। इस तरह की डिजाइनर चूडियां आउटफिट्स को ओर खूबसूरत बना देती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

4. गोटा पट्टी का नेकलेस

गोटा पट्टी से बना डिजाइनर नेकलेस भी आप इस बार बसंत पंचमी पर कैरी कर सकती हैं। इस तरह के नेकलेस शॉप्स पर डिफरेंट कलर कॉम्बिनेशन में आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

5. गोटा पट्टी से बने हथफूल

गोटा पट्टी से बने हथफूल भी आपके स्टाइल को ज्यादा ग्रेसफुल बना देंगे। इस तरह के हथफूल कई कलर कॉम्बिनेशन में मिल जाएंगे। आप अपने आउटफिट से मैच कर इसे स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: pinterest

भूरी आंखों वाली बीवी लगेगी HI-FI, गिफ्ट करें Wamiqa Gabbi सी 8 साड़ी

Namrata vs Shilpa shirodkar स्टाइल के मामले में कौन सी बहन है नं.1

कुर्ती नहीं दुपट्टा लगेगा नौलखा, चुनवा लें Short Latkan वाले 7 Designs

ऑफिस हो या पार्टी, हर जगह के लिए परफेक्ट अक्षरा सिंह का White Pantsuit