ब्राउ आइज की महिलाओं पर पेस्टल शेड्स साड़ी काफी सुंदर लगती है। आप वामिका की तरह स्टोन से सजी लाइट शेड्स की साड़ी वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। इसे किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं।
गोरी वुमन पर डार्क ब्लू कलर की साड़ी बेहद ही गॉर्जियस लुक देती है। आप वामिका गब्बी की तरह स्टोन से सजे हैवी साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज जोड़ कर बोल्ड लुक पा सकती हैं।
हैवी थ्रेड वर्क से सजे ऑर्जें जॉर्जेट साड़ी में वामिका की ब्यूटी आप देख सकते हैं। वी नेक ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने इस साड़ी को पहना है।
स्ट्रैप्स ब्लाउज के साथ वामिका ने ब्लैक प्रिटेंड साड़ी पहन रखी है। सिंपल साड़ी को गॉर्जियस लुक देने के लिए आप इसके साथ डीप नेक ब्लाउज और मिनिमल मेकअप चुनें।
व्हाइट लेस बॉर्डर से सजे हुए शिफॉन की साड़ी में वामिका बहुत ही सुंदर लग रही हैं। ऑफिस गोइंग गर्ल इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं।
प्याजी कलर की सिल्क साड़ी में वामिका सिंपल और सोबर लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी आप किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं। विदेश में अगर देसी वाइब्स देना है तो वामिका के इस लुक को देखें।