भूरी आंखों वाली बीवी लगेगी HI-FI, गिफ्ट करें Wamiqa Gabbi सी 8 साड़ी
Hindi

भूरी आंखों वाली बीवी लगेगी HI-FI, गिफ्ट करें Wamiqa Gabbi सी 8 साड़ी

भूरी आंखों पर जचती है पेस्टल शेड्स साड़ी
Hindi

भूरी आंखों पर जचती है पेस्टल शेड्स साड़ी

ब्राउ आइज की महिलाओं पर पेस्टल शेड्स साड़ी काफी सुंदर लगती है। आप वामिका की तरह स्टोन से सजी लाइट शेड्स की साड़ी वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। इसे किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
डार्क ब्लू साड़ी विद ब्रालेट ब्लाउज
Hindi

डार्क ब्लू साड़ी विद ब्रालेट ब्लाउज

गोरी वुमन पर डार्क ब्लू कलर की साड़ी बेहद ही गॉर्जियस लुक देती है। आप वामिका गब्बी की तरह स्टोन से सजे हैवी साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज जोड़ कर बोल्ड लुक पा सकती हैं।

Image credits: INSTAGRAM
थ्रेड वर्क की हैवी ऑरेंज जॉर्जेट साड़ी
Hindi

थ्रेड वर्क की हैवी ऑरेंज जॉर्जेट साड़ी

हैवी थ्रेड वर्क से सजे ऑर्जें जॉर्जेट साड़ी में वामिका की ब्यूटी आप देख सकते हैं। वी नेक ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने इस साड़ी को पहना है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक प्रिटेंड साड़ी

स्ट्रैप्स ब्लाउज के साथ वामिका ने ब्लैक प्रिटेंड साड़ी पहन रखी है। सिंपल साड़ी को गॉर्जियस लुक देने के लिए आप इसके साथ डीप नेक ब्लाउज और मिनिमल मेकअप चुनें।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट शिफॉन साड़ी विद लेस बॉर्डर

व्हाइट लेस बॉर्डर से सजे हुए शिफॉन की साड़ी में वामिका बहुत ही सुंदर लग रही हैं। ऑफिस गोइंग गर्ल इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्याजी कलर की सिल्क साड़ी

प्याजी कलर की सिल्क साड़ी में वामिका सिंपल और सोबर लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी आप किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं। विदेश में अगर देसी वाइब्स देना है तो वामिका के इस लुक को देखें।

Image credits: Instagram

Namrata vs Shilpa shirodkar स्टाइल के मामले में कौन सी बहन है नं.1

कुर्ती नहीं दुपट्टा लगेगा नौलखा, चुनवा लें Short Latkan वाले 7 Designs

ऑफिस हो या पार्टी, हर जगह के लिए परफेक्ट अक्षरा सिंह का White Pantsuit

शादी में सितारों सी चमकेंगी आप, पहनें ट्रेंडी Mirror Work Suit!