बिटिया लगेगी मां की परछाई, पहनाएं नम्रता की बेटी सितारा से एथनिक वियर
Hindi

बिटिया लगेगी मां की परछाई, पहनाएं नम्रता की बेटी सितारा से एथनिक वियर

सितारा के इंडियन लुक्स करें रीक्रिएट
Hindi

सितारा के इंडियन लुक्स करें रीक्रिएट

नम्रता शिरोडकर और महेश बाबू की बेटी सितारा एक सुपरस्टार हैं और उनके एथनिक लुक कमाल होते हैं। जैसे उन्होंने ब्लैक कलर का शॉर्ट प्रिंटेड कुर्ता और ब्लैक स्ट्रेट कट पैंट कैरी की है।

Image credits: Instagram
पेस्टल लहंगा लुक करें ट्राई
Hindi

पेस्टल लहंगा लुक करें ट्राई

अगर आप भी अपनी बिटिया के लिए एथेनिक वियर की तलाश में है, तो सितारा की तरह आप पिस्ता ग्रीन कलर का लहंगा उसके लिए चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
व्हाइट एंड रेड फ्लोरल प्रिंट लहंगा
Hindi

व्हाइट एंड रेड फ्लोरल प्रिंट लहंगा

बच्चियों पर व्हाइट कलर बहुत ही खूबसूरत लगता है। व्हाइट बेस में रेड फ्लोरल प्रिंट डिजाइन का नेट का लहंगा बेटी के लिए बनवाएं। उसके साथ रेड ब्लाउज और व्हाइट कलर की चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन प्रिंटेड लहंगा

बच्चों को कंफर्टेबल ड्रेस पहनाने के लिए आप ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटेड कॉटन लहंगा भी अपनी बेटी के लिए चुन सकती हैं। इसके साथ कलमकारी प्रिंट वाला मेहरून कलर का लॉन्ग ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड सीक्वेंस लहंगा

किसी शादी या फंक्शन में आपकी बिटिया एकदम परी सी खूबसूरत लगेगी, जब आप उसे लाल रंग का सीक्वेंस का फ्लेयर लहंगा पहनाएंगे। इसके साथ एल्बो स्लीव्स ब्लाउज बनवाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

पुरानी सिल्क साड़ी से बनाएं ऐसा लहंगा

अगर आपके पास येलो कलर की कोई पुरानी सिल्क साड़ी पड़ी हुई है, तो आप उससे इस तरीके का साउथ इंडियन डिजाइन का लहंगा बनवा सकते है। उसके साथ कंट्रास्ट में ग्रीन कलर की चुन्नी पहनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड पर्पल कॉम्बिनेशन लहंगा

रेड और पर्पल कलर का कॉम्बिनेशन बहुत खूबसूरत बिटिया पर लगेगा। आप रेड और गोल्डन कलर के हैवी वर्क लहंगे के साथ पर्पल कलर की बनारसी चुन्नी ड्रेप करें और बेल्ट से इसे स्टाइलिश लुक दें। 

Image credits: Instagram

लगेंगी नं.1 बहुरिया सास उतारेंगी नजर, Akshara Singh सी चुन लें 7 साड़ी

Rekha की लो-मेंटेनेंस 7 Hairstyles, दादी-नानी को भी बना देंगी फैंसी

बसंत पंचमी में लगेंगी शहजादी, पहनें गोटा पट्टी वाली 5 ज्वेलरी डिजाइन

भूरी आंखों वाली बीवी लगेगी HI-FI, गिफ्ट करें Wamiqa Gabbi सी 8 साड़ी