Hindi

दीदी के ससुराल में बढ़ेगी शान ! पहनें Sonam Kapoor से 8 Earrings

Hindi

सोनम कपूर इयररिंग्स

सोनम कपूर बॉलीवुड की स्टाइलिश डीवा है। फैशन के साथ उनका ज्वेलरी कलेक्शन भी कमाल का है। ऐसे में अगर आप इयररिंग्स की तलाश में हैं तो एक्ट्रेस का कलेक्शन देखें।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

चेन वाली चांदबालियां

सूट-साड़ी जितनी भी सोबर है सोनम कपूर सी चेन वाली चांदबालियां लुक में रॉयलिटी जोड़ देंगी। ये कैजुअल-ट्रेडिशनल दोनों संग खिलेंगे। बाजार में 500 रु तक ये मिल जायेंगे।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

फ्लोरल मॉर्डन इयररिंग्स

मॉर्डन ज्वेलरी पसंद हैं तो वेस्टर्न ड्रेस को डिसेंट बनाते हुए आप सोनम कपूर सा फ्लोरल इयररिंग्स पहनें। ये बहुत प्यारा लगता है। ऑनलाइन स्टोर पर आप इसे 1 हजार तक खरीद सकती हैं।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

गोल्ड स्टड इयररिंग्स

लहंगा-साड़ी हो या फिर सूट गोल्ड स्टड इयररिंग्स अपने महफिल में मान बढ़ाते हैं। लाइम ग्रीन गोल्ड नेकलेस संग सोनम ने स्टड कैरी किया है। आप इसे 300 रु में ड्यूप में खरीद सकती हैं।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

पर्ल राउंड इयररिंग्स

2025 में मोती वर्क का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। आप भी स्टोन, एंटीक से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो इसे चुनें। ये अफॉर्डेबल होने के साथ बहुत प्यारा लगता है। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

एंटीक ट्राइंगल इयररिंग्स

राजस्थानी एंटीक ज्वेलरी की सोनम दीवानी हैं। आप कम पैसों में स्टाइलिश लगना चाहती हैं तो इसे विकल्प बनाएं। आजकल मिनिमल लुक के लिए इसे खूब पसंद किया जा रहा है। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

स्टोन वर्क इयररिंग्स

100-200 रुपए में स्टोन वर्क पर ऐसे इयररिंग्स की कई रेंज आपको मिल जायेंगी। ये हर ड्रेस के साथ बहुत प्यारी लगती हैं। 

Image credits: INSTAGRAM

सोने सा चमकेगा बदन, बसंत पंचमी में पहनें Trendy येलो सिल्क सूट

सुहागन की भरी मांग पूरा करेगी श्रृंगार, चुनें सिंदूर लगाने के 6 तरीके

बिटिया लगेगी मां की परछाई, पहनाएं नम्रता की बेटी सितारा से एथनिक वियर

लगेंगी नं.1 बहुरिया सास उतारेंगी नजर, Akshara Singh सी चुन लें 7 साड़ी