HOTEL और MOTEL में कौनसा सस्ता? Travelling से पहले जानें इनमें 7 अंतर
Other Lifestyle Jan 22 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
HOTEL और MOTEL के अंतर
HOTEL और MOTEL के बीच कई अंतर हैं, और इनमें से कौन सस्ता है, यह उनके उद्देश्य और सुविधाओं पर निर्भर करता है। आइए दोनों के बीच 7 प्रमुख अंतर समझें।
Image credits: Our own
Hindi
लोकेशन और मोटिव
होटल शहरी क्षेत्रों, पर्यटन स्थलों में होते हैं। ये आराम, लक्जरी और लंबे स्टे के लिए होते हैं। वहीं मोटल रोड साइड एरिया में होते हैं। मुख्य रूप से ड्राइविंग ट्रेवलर्स के लिए हैं।
Image credits: gq india
Hindi
होटल और मोटल के दाम
HOTEL महंगे होते हैं क्योंकि ये डिटेल सुविधाएं (जैसे पूल, जिम, रेस्तरां) प्रदान करते हैं। वहीं MOTEL सस्ते होते हैं क्योंकि ये बुनियादी सुविधाएं रेस्टिंग देते हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
फेसिलिटी और लक्जरी
HOTEL में आधुनिक सुविधाएं जैसे रूम सर्विस, स्पा, बार, और हाई-एंड फर्निशिंग होती हैं। वहीं MOTEL में सीमित सुविधाएम, केवल एक बिस्तर, बेसिक फर्नीचर और कार पार्किंग होती है।
Image credits: facebook
Hindi
डिजाइन और निर्माण
HOTEL में कई मंजिलों वाले बड़े भवन, जिनमें लिफ्ट और आंतरिक कॉरिडोर होते हैं। वहीं MOTEL कम ऊंचाई वाले भवन, जिनमें कमरे बाहर से ही एक्सेस किए जाते हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
होटल और मोटल की ऑडियंस
HOTEL को बिजनेसमैन, ट्रैवलर्स और लक्जरी चाहने वाले के लिए बनाया जाता है। वहीं MOTEL को रोड ट्रिप पर जाने वाले ट्रेवलर्स और बजट ट्रेवलर्स के लिए बनाया जाता है।
Image credits: Instagram
Hindi
सुरक्षा और स्टाफ
HOTEL में बेहतर सुरक्षा (24/7 सिक्योरिटी) और विस्तृत स्टाफ (रिसेप्शन, बेलबॉय) होता है। लेकिन MOTEL में सीमित सुरक्षा और कम स्टाफ (आमतौर पर सिर्फ रिसेप्शनिस्ट) होते हैं।
Image credits: Twitter
Hindi
लंबाई और ठहरने की अवधि
होटल उन ट्रैवलर्स के लिए बेस्ट हैं जो लंबी अवधि हफ्तों या महीनों के लिए लोकेशन तलाशते हैं। वहीं मोटल अल्पकालिक प्रवास जैसे 1-2 रातें के लिए बेस्ट हैं।