सोने कंगन के बिना महिलाओं का फैशन पूरा नहीं होता है। जालीदार डिजाइन के साथ ये हर रोज पहनने के लिए बेस्ट है। आप इसे 2-4 ग्राम में बनवा सकती है। ये दिखने में भड़कीले और हल्के हैं।
रोज गोल्ड कंगन फैशन स्टेटमेंट दोते हैं। आप इसे नग वर्क या फिर सिंपल डिजाइन में खरीद सकती हैं। ये हर मौके को खास बना देता है। ज्वेलरी की दुकान में इसकी ढेरों डिजाइन मिल जायेगी।
अगर कुछ हैवी चाहिए तो रजवाड़ी से हटकर आफ पचेली गोल्ड बैंगल चुनें। ये बिना चूड़ी के बहुत प्यारे लगते हैं। अगर आप ज्यादा भारी ज्वेलरी नहीं पहनती हैं तो इसे ऑफ्शन बनाएं।
ट्रेडिशनल ज्वेलरी कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती। स्लीक डिजाइन में यहां गजानन बने हैं जो बहुत ज्यादा शाही लुक दे रहे हैं। ससुराल में ठाठ दिखाने के लिए ये बढ़िया विकल्प है।
लीफ स्टाइल कंगन मॉर्डन लुक के लिए बेस्ट है। वर्किंग वुमन हैं तो सोबर+स्टाइल फ्लॉन्ट करते हुए इसे खरीदें। ये बहुत फॉर्मल लगते हैं। आप इसे हर ड्रेस संग टीमअप कर सकती हैं।
कंगन खरीदने का बजट ज्यादा नहीं है तो टेंशन लेने की बजाय आप मोती+गोल्ड वर्क पर ऐसे बैंगल्स चुनें। ये आजकल हाई डिमांड पर है। ये कड़े बजट+फैशन दोनों में बिल्कुल फिट बैठेंगे।
कटवर्क और नगों की डिजाइन के साथ ये रजवाड़ी कंगन हर मौके पर शाही दिखेंगे। हालांकि इसे खरीदना थोड़ा महंगा पड़ सकता है, सोने खरीदने का बजट नहीं है तो ड्यूप से ख्वाब पूरे करें।