सुनार से चेक कराएंगी सासु मां ! शादी में पहनें मजबूत सोने के कंगन
Hindi

सुनार से चेक कराएंगी सासु मां ! शादी में पहनें मजबूत सोने के कंगन

जालीदार सोने के कंगन
Hindi

जालीदार सोने के कंगन

सोने कंगन के बिना महिलाओं का फैशन पूरा नहीं होता है। जालीदार डिजाइन के साथ ये हर रोज पहनने के लिए बेस्ट है। आप इसे 2-4 ग्राम में बनवा सकती है। ये दिखने में भड़कीले और हल्के हैं।

Image credits: instagram
रोज गोल्ड कंगन
Hindi

रोज गोल्ड कंगन

रोज गोल्ड कंगन फैशन स्टेटमेंट दोते हैं। आप इसे नग वर्क या फिर सिंपल डिजाइन में खरीद सकती हैं। ये हर मौके को खास बना देता है। ज्वेलरी की दुकान में इसकी ढेरों डिजाइन मिल जायेगी।

Image credits: instagram
पचेली गोल्ड कंगन
Hindi

पचेली गोल्ड कंगन

अगर कुछ हैवी चाहिए तो रजवाड़ी से हटकर आफ पचेली गोल्ड बैंगल चुनें। ये बिना चूड़ी के बहुत प्यारे लगते हैं। अगर आप ज्यादा भारी ज्वेलरी नहीं पहनती हैं तो इसे ऑफ्शन बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गजानन स्टाइल गोल्ड कंगन

ट्रेडिशनल ज्वेलरी कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती। स्लीक डिजाइन में यहां गजानन बने हैं जो बहुत ज्यादा शाही लुक दे रहे हैं। ससुराल में ठाठ दिखाने के लिए ये बढ़िया विकल्प है।

Image credits: instagram
Hindi

लीफ स्टाइल कंगन

लीफ स्टाइल कंगन मॉर्डन लुक के लिए बेस्ट है। वर्किंग वुमन हैं तो सोबर+स्टाइल फ्लॉन्ट करते हुए इसे खरीदें। ये बहुत फॉर्मल लगते हैं। आप इसे हर ड्रेस संग टीमअप कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

मोती वाले गोल्ड कंगन

कंगन खरीदने का बजट ज्यादा नहीं है तो टेंशन लेने की बजाय आप मोती+गोल्ड वर्क पर ऐसे बैंगल्स चुनें। ये आजकल हाई डिमांड पर है। ये कड़े बजट+फैशन दोनों में बिल्कुल फिट बैठेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

एडजेस्टबल रजवाड़ी कंगन

कटवर्क और नगों की डिजाइन के साथ ये रजवाड़ी कंगन हर मौके पर शाही दिखेंगे। हालांकि इसे खरीदना थोड़ा महंगा पड़ सकता है, सोने खरीदने का बजट नहीं है तो ड्यूप से ख्वाब पूरे करें।

Image credits: pinterest

Bob Cut Hair में लगेंगी देसी+संस्कारी, पहनें मंदिरा बेदी से इयररिंग्स

HOTEL और MOTEL में कौनसा सस्ता? Travelling से पहले जानें इनमें 7 अंतर

फैशनेबल सास के पैर छूकर गले लगाएगी बहू! गिफ्ट दें 6 प्लेन साटन साड़ी

संस्कार मन और तन दोनों से छलकेगा, पहनें बसंत पंचमी पर लहरिया साड़ी