Bob Cut Hair में लगेंगी देसी+संस्कारी, पहनें मंदिरा बेदी से इयररिंग्स
Hindi

Bob Cut Hair में लगेंगी देसी+संस्कारी, पहनें मंदिरा बेदी से इयररिंग्स

मंदिरा बेदी के इयररिंग्स करें कॉपी
Hindi

मंदिरा बेदी के इयररिंग्स करें कॉपी

अगर आप भी मंदिरा बेदी की तरह शॉर्ट बॉब कट हेयर रखती हैं, तो आप उनके इयररिंग्स से इंस्पिरेशन लेकर इस तरह के डैंगलर्स पहन सकती हैं।

Image credits: social media
साड़ी पर पहनें हैवी ज्वेलरी
Hindi

साड़ी पर पहनें हैवी ज्वेलरी

शॉर्ट हेयर गर्ल्स को यह डाउट रहता है कि साड़ी पर कैसे ज्वेलरी कैरी करें, तो आप साड़ी पर कुंदन या पर्ल का नेकलेस और लटकन इयररिंग्स पहन सकती हैं।

Image credits: social media
डैंगलर्स इयररिंग्स कैरी करें
Hindi

डैंगलर्स इयररिंग्स कैरी करें

शॉर्ट हेयर लेडीज पर लंबे लटकने वाले डैंगलर्स बहुत ही स्टाइलिश लगते हैं। जैसे मंदिरा बेदी ने थ्री चैन वाले ड्रॉपलेट्स पहने हैं।

Image credits: social media
Hindi

स्टड्स इयररिंग

अगर आप ऑफिस में साड़ी कैरी करती हैं, तो आप इस तरह के राउंड शेप के स्टड इयररिंग्स साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं।  

Image credits: social media
Hindi

झुमकी डिजाइन

शॉर्ट हेयर लेडीज पर इस तरह की डबल लेयर झुमकियां भी बहुत खूबसूरत लगती है, जिसमें एमराल्ड और मोती का बारीक काम किया गया है।

Image credits: social media
Hindi

शॉर्ट हेयर पर पहनें चांद बाली

इंडियन वियर पहन रही हैं और कंफ्यूजन है कि कैसे इयररिंग्स पहने, तो आप एक हैवी चांद वाली में इन्वेस्ट करें और इसे किसी भी शरारा सूट या लहंगे पर कैरी करें।

Image credits: social media
Hindi

हूप्स इयररिंग रहेंगे बेस्ट

नॉर्मल डे में या किसी इवेंट में आप इस तरह के मल्टी लेयर हूप्स इयररिंग्स पहन सकती हैं। ये आपको स्टाइलिश के साथ ही कंफर्टेबल लुक भी देगा। 

Image credits: social media

HOTEL और MOTEL में कौनसा सस्ता? Travelling से पहले जानें इनमें 7 अंतर

फैशनेबल सास के पैर छूकर गले लगाएगी बहू! गिफ्ट दें 6 प्लेन साटन साड़ी

संस्कार मन और तन दोनों से छलकेगा, पहनें बसंत पंचमी पर लहरिया साड़ी

Namrata Shirodkar के एलिगेंट थ्री-पीस सूट, लहंगा-साड़ी भी लगेंगे फीके