अगर आप भी मंदिरा बेदी की तरह शॉर्ट बॉब कट हेयर रखती हैं, तो आप उनके इयररिंग्स से इंस्पिरेशन लेकर इस तरह के डैंगलर्स पहन सकती हैं।
शॉर्ट हेयर गर्ल्स को यह डाउट रहता है कि साड़ी पर कैसे ज्वेलरी कैरी करें, तो आप साड़ी पर कुंदन या पर्ल का नेकलेस और लटकन इयररिंग्स पहन सकती हैं।
शॉर्ट हेयर लेडीज पर लंबे लटकने वाले डैंगलर्स बहुत ही स्टाइलिश लगते हैं। जैसे मंदिरा बेदी ने थ्री चैन वाले ड्रॉपलेट्स पहने हैं।
अगर आप ऑफिस में साड़ी कैरी करती हैं, तो आप इस तरह के राउंड शेप के स्टड इयररिंग्स साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं।
शॉर्ट हेयर लेडीज पर इस तरह की डबल लेयर झुमकियां भी बहुत खूबसूरत लगती है, जिसमें एमराल्ड और मोती का बारीक काम किया गया है।
इंडियन वियर पहन रही हैं और कंफ्यूजन है कि कैसे इयररिंग्स पहने, तो आप एक हैवी चांद वाली में इन्वेस्ट करें और इसे किसी भी शरारा सूट या लहंगे पर कैरी करें।
नॉर्मल डे में या किसी इवेंट में आप इस तरह के मल्टी लेयर हूप्स इयररिंग्स पहन सकती हैं। ये आपको स्टाइलिश के साथ ही कंफर्टेबल लुक भी देगा।