कुंवारी कुड़ी पर फिदा होंगे मुंडे, V-नेक ब्लाउज संग चुनें ऐसी Sarees
Hindi

कुंवारी कुड़ी पर फिदा होंगे मुंडे, V-नेक ब्लाउज संग चुनें ऐसी Sarees

V-नेक ब्लाउज विद साड़ी
Hindi

V-नेक ब्लाउज विद साड़ी

वी नेक ब्लाउज के साथ आप डिफरेंट और डिजाइनर साड़ियां स्टाइल कर सकती हैं। इससे सबकी नजरें आप पर टिक जाएंगी, साथ ही हर कोई आपके लुक की ही तारीफ करेगा। 

Image credits: pinterest
1. हैवी साड़ी विद वी नेक ब्लाउज
Hindi

1. हैवी साड़ी विद वी नेक ब्लाउज

हैवी सिल्क की साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट कलर का वी नेक ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं। इससे आपका लुक सबसे अलग दिखेगा और आप महफिल लूट लेंगी।

Image credits: pinterest
2. जरी बॉर्डर वाली साड़ी पर वी नेक ब्लाउज
Hindi

2. जरी बॉर्डर वाली साड़ी पर वी नेक ब्लाउज

हैवी जरी बॉर्डर वाली साड़ी के साथ भी आप वी नेक ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। इसमें आप सेम कलर या फिर डिफरेंट कलर का ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं। शादी-पार्टी में ये आपको एलीगेंट लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

3. सिम्पल साड़ी पर वी नेक ब्लाउज

वैस, आपकी सिम्पल साड़ी पर वी नेक ब्लाउज बहुत शानदार लगेगा। नेट की साड़ी के साथ आप सेम कलर का वी नेक ब्लाउज स्टाइल करें। ये आपको ग्रेसफुल लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

4. प्लेन बॉर्डर वाली साड़ी पर वी नेक ब्लाउज

यदि ज्यादा तड़क-भड़क नहीं चाहिए तो आप पतली जरी बॉर्डर वाली प्लेन जॉर्जट की साड़ी के साथ भी वी नेक ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। इस तरह का स्टाइल ऑफिस पार्टी में छा जाने के लिए काफी है।

Image credits: pinterest
Hindi

5. मैटलिक साड़ी पर वी नेक ब्लाउज

आप मैटलिक कलर की साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट कलर का वी नेक ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं।  ऑफिस पार्टी में इस तरह का लुक आपको सबकी नजरों की चढ़ा देगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

6. गोटा पट्टी साड़ी पर वी नेक ब्लाउज

आपको अगर महफिल लूटने के मूड में है, तो आप गोटा पट्टी बॉर्डर ब्लैक नेट की साड़ी के साथ प्रिंटेड वी नेक ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं। आपके लुक से किसी की नजर नहीं हटेगी।

Image credits: pinterest

ऑफिस में दिखेंगी क्लासी! इन 6 इयररिंग्स से लगाएं खूबसूरती में चार-चांद

मॉम की टूटी कांच की चूड़ियां करेंगी कमाल, बनाएं 8 DIY होम डेकोर

सुनार से चेक कराएंगी सासु मां ! शादी में पहनें मजबूत सोने के कंगन

Bob Cut Hair में लगेंगी देसी+संस्कारी, पहनें मंदिरा बेदी से इयररिंग्स