ऑफिस में दिखेंगी क्लासी! इन 6 इयररिंग्स से लगाएं खूबसूरती में चार-चांद
Hindi

ऑफिस में दिखेंगी क्लासी! इन 6 इयररिंग्स से लगाएं खूबसूरती में चार-चांद

स्क्वायर हूप इयररिंग्स
Hindi

स्क्वायर हूप इयररिंग्स

ऐसे इयररिंग्स को आप वेस्टर्न वियर के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इससे मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको मार्केट में 50-100 रुपए के अंदर मिल जाएंगे।

Image credits: Social Media
पर्ल इयररिंग्स
Hindi

पर्ल इयररिंग्स

पर्ल इयररिंग्स ऑफिस के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। यह पर्ल इयररिंग आपके लुक को खूबसूरती से कॉम्प्लीमेंट करेंगे।

Image credits: Social Media
सर्किल हूप इयररिंग्स
Hindi

सर्किल हूप इयररिंग्स

सर्किल हूप इयररिंग्स आजकल काफी ट्रेंड में है। यह कई तरह के साइज में मिलते हैं। अगर आप ऑफिस में ऐसा कुछ पहनेंगी, तो यह आपको काफी क्लासी लुक देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अमेरिकन डायमंड इयररिंग्स

ऐसी अमेरिकन डायमंड इयररिंग्स को आप ऑफिस जाते समय कैजुअल के साथ-साथ ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ भी ट्राई कर सकते हैं। इसमें आप काफी स्टाइलिश लगेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

झुमका

ऑफिस में कुर्ती और ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ इस तरह के झुमके बेस्ट ऑप्शन हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

स्टोन इयररिंग

अगर आपके ऑफिस में कोई पार्ट है, तो इसके लिए स्टोन इयररिंग्स ऑफिस के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। ऐसी इयररिंग्स आप पर खूब जचेंगी।

Image credits: Social Media

मॉम की टूटी कांच की चूड़ियां करेंगी कमाल, बनाएं 8 DIY होम डेकोर

सुनार से चेक कराएंगी सासु मां ! शादी में पहनें मजबूत सोने के कंगन

Bob Cut Hair में लगेंगी देसी+संस्कारी, पहनें मंदिरा बेदी से इयररिंग्स

HOTEL और MOTEL में कौनसा सस्ता? Travelling से पहले जानें इनमें 7 अंतर