Hindi

सालों-साल रहेगी मजबूती ! झुमकी+टॉप्स छोड़ पहनें 2gm की Gold Bali

Hindi

सोने की बाली

गोल्ड ज्वेलरी महिलाओं के श्रृंगार का अहम हिस्सा है। इसके बिना कोई भी लुक कंप्लीट नहीं होता है। ऐसे में आप टॉप्स और झाले छोड़कर 2 ग्राम की सोने की बाली चुनें।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

आईबॉल गोल्ड बाली

लीफ पैर्टन पर आईबॉल लटकन के साथ ऐसी गोल्ड बाली यंग गर्ल्स से लेकर मैरिड वुमन तक कैरी कर सकती हैं। ये बहुत हल्की होती हैं। आप इसे डेलीवियर के लिए चुनें।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

जालीदार 1gm गोल्ड बाली

बाली पैर्टन पर ऐसी लंबी इयररिंग्स एक ग्राम में बनवाई जा सकती है। जहां हुक वाली साइड स्टड में हैं। आप कुछ हल्का लेकिन रॉयल चाहती हैं तो सुनार की दुकान से इसे खरीदें।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

गोल्ड-नग स्टड

बाली से हटकर लीफ डिजाइन पर ऐसे स्टड भी खूब प्यारे लगते हैं हालांकि ये इयररिंग्स वो महिलाएं चुनें,जिनका चेहरा भड़कीला है वरना छोटे पर ये ओवर लुक लगेंगे।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

बाली के साथ लटकन

डबल लटकन वाली ये गोल्ड बाली हर टाइप के चेहरे पर बहुत प्यारी लगेगी। इसे आप सूट-साड़ी संग स्टाइल कर क्लासी लुक देगी। सुनार की दुकान पर 3-4 ग्राम में ये मिल जायेगी।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

हार्टशेप बाली

हार्टशेप इयररिंग्स एस्थेटिक के साथ ग्रेसफुल लगते हैं। इसमें तो लटकन लगी है। आप चाहे तो लटकन भी हटवा भी सकती हैं। बाहर जाने के लिए ऐसे बाली बिल्कुल बेस्ट है।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

स्टड इयररिंग्स

पर्ल वर्क इयररिग्स महिलाओं के फेवरेट हैं। बजट+स्टाइल का बेस्ट कॉम्बो कैरी करते हुए आफ स्टड स्टाइल में इसे वियर करें। आप 22K गोल्ड में इसे बनवा सकती हैं।

Image credits: INSTAGRAM

काले मोती संग जमेंगे 22k Gold Locket, सुहाग की निशानी बनेगी स्टेटमेंट​

कुंवारी कुड़ी पर फिदा होंगे मुंडे, V-नेक ब्लाउज संग चुनें ऐसी Sarees

ऑफिस में दिखेंगी क्लासी! इन 6 इयररिंग्स से लगाएं खूबसूरती में चार-चांद

मॉम की टूटी कांच की चूड़ियां करेंगी कमाल, बनाएं 8 DIY होम डेकोर