Gold का छोड़े चक्कर ! फैंसी अजमेरी पायल संग करें बहू का स्वागत
Other Lifestyle Jan 22 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
घुंघरू वाली अजमेरी पायल
राजस्थान की अजमेरी पायल दुनिया भर में प्रसिद्ध है। आप एक जैसी डिजाइन पहनकर बोर हो गई हैं तो हल्के वर्क पर ऐसी घुंघरू वाली अजमेरी पायल पहनें। ये हल्की होने के साथ मजबूत होती है।
Image credits: instagram
Hindi
चांदी की फैंसी पायल
प्लेन चेन पर गुलदस्ता स्टाइल अजमेरी पायल हल्की होने के साथ बहुत प्यारी लगती है। आप ट्रेडिशनल से हटर एंकल डिजाइन में कुछ चाहती हैं तो इसे पहनें। ये आपको बिछिया संग भी मिल जायेगी।
Image credits: instagram
Hindi
कटवर्क अजमेरी पायल
कटवर्क अजमेरी पायल मॉर्डन और ट्रेडिशन का बेस्ट मेल हैं। ये बहुत शाही लगती है। ये हर रोज में तो नहीं कही आने-जाने या फिर आप पार्टी के लिए इसे चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
हाथी वर्क अजमेरी पायल
एंटीक वर्क पायल यूनिक डिजाइन के साथ आती है। यहां ट्राइंगल शेपर पर हाथी बने हैं। आप घुंघरू और लटकन पहनर हो चुकी हैं तो अब स्टाइल में बदलाव करने का वक्त है।
Image credits: instagram
Hindi
मीनाकरी अजमेरी पायल
मीनाकर अजमेरी पायल हल्की होने के साथ कम बजट में आती है। शादी से लेकर फेस्टिवल तक राजस्थान में ये बहुत पहनी जाती है। आप भी हर रोज के लिए इसे चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
झालर वाली अजमेरी पायल
झालर वाली पायल कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती है हालांकि ये अन्य पायलों के मुकाबले थोड़ी कमजोर होती है। आप इसे नग या कलरफुल स्टोन वर्क पर भी खरीद सकतीह हैं।
Image credits: instagram
Hindi
चेन वाली अजमेरी पायल
डबल लेयर पर ऐसी चेन वाली अजमेरी पायल हर महिला के पास होनी चाहिए। आप जल्ज शादी के बंधन में बंधने वाली हैं तो डबल लेयर ऐसी डिजाइन चुनें।