अगर आपको ज्यादा हेयर स्टाइल बनानी नहीं आती हैं, तो आप बालों को कर्ल करके इसमें बो लगा लीजिए। यह आपको बसंत पंचमी में परफेक्ट लुक देगा।
अगर आप बसंत पंचमी में स्लीक बन स्टाइल को क्रिएट करेंगी, तो यह आपको खूबसूरती के साथ-साथ कंफर्टेबल लुक भी देगा। आप चाहें तो घर पर अपनी मम्मी या बहन से बनवा सकती हैं।
अगर आपके बाल लंबे हैं, तो आप इस तरह की मेसी ब्रेड वाली हेयर स्टाइल जरूर बनाएं। यह आपकी खूबसूरती पर चार-चांद लगाएगी।
अगर आप बाल खुले रखना चाहती हैं, लेकिन उसके चेहरे पर आने से परेशान हो जाती हैं, तो आपको फ्लोरल साइड ब्रेड करनी चाहिए। यह आपको एकदम परफेक्ट लुक देगा।
आजकल बबल पोनीटेल काफी ट्रेंड में है। इस बसंत पंचमी आप पोनीटेल के साथ परांदा भी लगा सकते हैं, जो कि आप को काफी खूबसूरत लुक देगा।